scorecardresearch

Paytm QR Code स्कैन करके खरीद सकेंगे रेल टिकट, रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, ATVM मशीन से ऐसे करें बुकिंग

IRCTC ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) के जरिए टिकट बेचने के लिए Paytm के साथ की पार्टनरशिप

IRCTC ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) के जरिए टिकट बेचने के लिए Paytm के साथ की पार्टनरशिप

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Paytm QR Code

पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम के ज़रिए लेनदेन करने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है.

पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) के ज़रिए लेनदेन करने वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है. अब पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को रेल टिकट खरीदने के लिए स्टेशनों पर लंबी लाइन नहीं लगानी होगी. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) के जरिए टिकट बेचने के लिए Paytm के साथ एक पार्टनरशिप की है. देश भर के रेलवे स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई गई है. इसके तहत अब रेलवे स्टेशनों पर लगे ATVM पर Paytm QR कोड स्कैन कर UPI के जरिए पेमेंट करके टिकट खरीदा जा सकेगा.

‘सस्ते’ मिल रहे इन 16 मजबूत कंपनियों के Stock, पोर्टफोलियो में करें शामिल, बाजार उठने पर होगी कमाई

क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकेंगे टिकट बुक

Advertisment

यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे, यात्रियों के बीच कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई के ज़रिए टिकट बुक करने का विकल्प दे रहा है. रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए ATVM टच-स्क्रीन बेस्ड मशीन हैं जो यात्रियों को स्मार्ट कार्ड के बिना डिजिटल पेंमेंट करने की अनुमति देंगे. यात्री स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अनारक्षित ट्रेन टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने सीज़नल टिकटों को रिन्यू करा सकते हैं और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर सकते हैं. पेटीएम यात्रियों को अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा देता है, जिनमें पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड (बाय नॉव, पे लेटर), नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड शामिल हैं.

पेटीएम का बयान

क्यूआर कोड-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन भारत में रेलवे स्टेशनों पर सभी ATVM मशीनों पर पहले ही लाइव हो चुका है. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "भारत में हमने क्यूआर कोड क्रांति की शुरुआत की है और हम रेलवे स्टेशनों पर टिकटिंग को आसान बनाने के लिए इसे आगे बढ़ाते हुए खुश हैं. IRCTC के साथ हमारी पार्टनरशिप के ज़रिए, हम भारतीय रेलवे की ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों पर पेटीएम क्यूआर सॉल्यूशन ला रहे हैं. इसके ज़रिए यात्री पूरी तरह से कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

Upcoming Cars in March 2022: मार्च में लॉन्च होंगी Toyota Hilux से BMW X4 facelift तक ये शानदार गाड़ियां, जानें इनकी खूबियां

AVTM पर नई डिजिटल पेमेंट फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

  • नज़दीकी रेलवे स्टेशन पर स्थित AVTM में, टिकट बुकिंग के लिए रूट का चयन करें या रिचार्ज के लिए स्मार्ट कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • पेमेंट ऑप्शन के रूप में पेटीएम चुनें.
  • ट्रांजेक्शन को आसानी से पूरा करने के लिए स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  • इसके बाद एक फिजिकल टिकट जनरेट होगा या अगर आपने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने का विकल्प चुना था तो रिचार्ज हो जाएगा.
Paytm Irctc