scorecardresearch

IRCTC SwaRail App Download: ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस चेकिंग तक, नए ऐप के जरिए सबकुछ आसान

SwaRail App एक "सुपर ऐप" है, जिसमें रेलवे से जुड़ी लगभग सारी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं. ये पुराने IRCTC Rail Connect ऐप से कहीं बेहतर और सरल है.

SwaRail App एक "सुपर ऐप" है, जिसमें रेलवे से जुड़ी लगभग सारी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं. ये पुराने IRCTC Rail Connect ऐप से कहीं बेहतर और सरल है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Swarail App replacement of IRCTC App

IRCTC SwaRail App Download: कुछ महीनों पहले IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने चुपचाप एक नया रेलवे ऐप SwaRail लॉन्च किया. (Image: Screengrab/Playstore)

IRCTC SwaRail App Download: कुछ महीनों पहले IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) ने चुपचाप एक नया रेलवे ऐप SwaRail लॉन्च किया. इसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने तैयार किया है. यह एक "सुपर ऐप" है, जिसमें रेलवे से जुड़ी लगभग सारी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं. यह पुराना IRCTC Rail Connect ऐप से कहीं बेहतर और आसान है.

कहां मिलेगा SwaRail?
SwaRail ऐप अब Google Play Store और Apple App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. हालांकि अभी यह बीटा वर्जन में है, लेकिन यूजर अपने पुराने IRCTC अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं या नया अकाउंट भी बना सकते हैं.

टिकट बुकिंग अब और आसान

Advertisment

इस ऐप के जरिए यूजर आसानी से ट्रेन सफर के लिए रिजर्व टिकट (Reserved Ticket), अनरिजर्व टिकट (Unreserved Ticket), प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. अब टिकट बुकिंग के लिए लंबी लाइनों में खड़ी होने की जरूरत नहीं! बस ऐप खोलिए, Source और Destination Station डालिए, यात्रा की तारीख और क्लास चुनिए, और सर्च पर क्लिक कर दीजिए. स्क्रीन पर ट्रेन की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी. ठीक वैसे ही जैसे IRCTC वेबसाइट पर दिखती है.

SwaRail सिर्फ टिकट बुकिंग के लिए नहीं
SwaRail ऐप दिखने में भी काफी आधुनिक और साफ-सुथरा है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं:

Train Search – ट्रेन खोजें

PNR स्टेटस चेक करें

कोच की पोजिशन जानें

Live ट्रेन ट्रैकिंग

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करें

शिकायत दर्ज करें (Rail Madad)

टिकट का रिफंड मांगे

Feedback दें

इनमें से हर सुविधा बस एक टैप की दूरी पर है. अब कई ऐप्स इंस्टॉल करने या ढूंढने की कोई जरूरत नहीं.

My Bookings: पुरानी और नई बुकिंग एक जगह
अगर आप बार-बार ट्रेन से सफर करते हैं और बुकिंग संभालना मुश्किल होता है, तो ऐप में My Bookings सेक्शन है. यहां आप अपनी सभी पुरानी और आने वाली बुकिंग देख सकते हैं.

बड़े सामान की बुकिंग भी करें
SwaRail में एक छुपा हुआ फीचर है – Large Shipment Services. इसे चालू करने के लिए:

नीचे दिए Menu बटन पर टैप करें

फिर Show/Hide Services चुनें

और Large Shipment Services को ऑन कर दें

अब होम स्क्रीन पर ये नए विकल्प दिखेंगे:

Plan Shipment

Track Shipment

Freight Calculator

Freight Terminals

Freight Routes

अगर आप सामान भेजने का काम करते हैं, तो ये फीचर आपके बहुत काम आ सकता है.

सुरक्षित और आसान लॉगिन

जैसे बैंकिंग ऐप में होता है, वैसे ही SwaRail में भी आप:

iPhone पर Face ID से

Android पर फिंगरप्रिंट स्कैनर से
लॉगिन कर सकते हैं.

SwaRail ऐप ने ट्रेन यात्रा को बहुत आसान बना दिया है. एक ही ऐप से बुकिंग, खाना, कोच पोजिशन, लाइव ट्रेन स्टेटस, शिकायत, और रिफंड — सबकुछ अब एक जगह मिलेगा.

Indian Railways Ticket Booking Irctc