/financial-express-hindi/media/post_banners/ydfitj39DPUOL70ULSnH.jpg)
itel ने भारत में एक और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Itel A23S को लॉन्च कर दिया है.
Itel A23S Entry-level Smartphone Launched: बजट स्मार्टफोन के लिए जाने जाने वाले ब्रांड itel ने भारत में एक और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Itel A23S को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप सीमित बजट में स्मार्टफोन चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं. 4जी इनेबल्ड इस स्मार्टफोन में 480×854 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है.
Itel A23S: मिलेंगे ये फीचर्स
इस फोन में 1.4GHz क्वाड कोर (SC9832E) प्रोसेसर दिया गया है जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसे आगे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए डेडिकेटेड स्लॉट भी है. इस फोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 एमपी का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है.
itel A23S स्मार्टफोन हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, कश्मीरी, उर्दू, नेपाली, मराठी और उड़िया सहित अंग्रेजी और 14 अतिरिक्त भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है. इसमें कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि डुअल 4जी वीओएलटीई और वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2.
2022 Hero Super Splendor Canvas ब्लैक एडिशन लॉन्च, देगी 60-68 kmpl का माइलेज, जानिए खूबियां
कलर ऑप्शन और कीमत
यह फोन एंड्रॉइड 11 गो पर चलता है और सोशल टर्बो फीचर से लैस है जिसमें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग, पीक मोड, कॉल अलर्ट और स्टेटस सेव शामिल हैं. आईटेल ए23एस स्काई सियान, स्काई ब्लैक, ओशन ब्लू के 3 रंगों में आता है और इसकी कीमत 5299 रुपये है.