scorecardresearch

ITR Filing on WhatsApp: व्हाट्सऐप के जरिए भी फाइल कर सकते हैं आईटीआर! रिफंड पाने के लिए चेक करें डिटेल

ITR Filing: ClearTax की नई WhatsApp आधारित ITR फाइलिंग सर्विस उन लोगों के लिए टैक्स रिटर्न भरना आसान बनाती है जो कठिनाई के कारण सही तरीके से आईटीआर नहीं भर पाते हैं और रिफंड से चूक जाते हैं.

ITR Filing: ClearTax की नई WhatsApp आधारित ITR फाइलिंग सर्विस उन लोगों के लिए टैक्स रिटर्न भरना आसान बनाती है जो कठिनाई के कारण सही तरीके से आईटीआर नहीं भर पाते हैं और रिफंड से चूक जाते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ITR Filling Freepik 2

ITR Filing: अब WhatsApp के जरिए भी इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर फाइल कर सकते हैं जानिए पूरा प्रासे. (Image: Freepik)

Income Tax Return (ITR) filing on WhatsApp: अब तक जिन करदाताओं ने अपनी रिटर्न दाखिल नहीं किया है उनके लिए अच्छी खबर है. अब बिना भागदौड़ के घर, दफ्तर या कहीं से भी व्हाट्सऐप के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर फाइल कर सकते हैं. दिग्गज ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग प्लेटफार्म क्लियरटैक्स (ClearTax) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) आधारित व्हाट्सऐप सर्विस की शुरूआत की है.

क्लियरटैक्स की नई WhatsApp आधारित ITR फाइलिंग सर्विस से वे लोग आसानी से रिटर्न भर सकेंगे जो तमाम कठिनाई और जानकारी के अभाव में सही तरीके से आईटीआर फाइल नहीं कर पाते थे और रिफंड से चूक जाते रहे. कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों, ड्राइवर, डिलीवरी एजेंस को ध्यान रखते हुए क्लियरटैक्स ने इस सर्विस की पेशकश की है. ये सुविधा कम आय वाले लोगों को रिफंड हासिल करने में मिदद मिलेगी. लोकप्रिस मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर उपलब्ध इस सर्विस के जरिए रिटर्न फाइल करना बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisment

क्लियरटैक्स की ओर से बताया गया है कि एआई आधारित व्हाट्सऐप चैट सर्विस के जरिए रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया काफी आसान बन गई है. क्लियरटैक्स की ये सुविधा बड़े पैमाने पर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है. क्लियरटैक्स की नई सर्विस में आप सीधे व्हाट्सऐप की मदद से चैट करके आप रिटर्न फाइल कर सकते हैं. फिलहाल व्हाट्सऐप पर उपलब्ध इस क्लियरटैक्स की चैट बेस्ड सर्विस की मदद से करदाता आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फॉर्म ही भर सकते हैं. टैक्स-फाइलिंग पोर्टल उम्मीद कर रहा है कि लाखों कम आय वाले भारतीयों को व्हाट्सऐप पर सहज, चैट-आधारित अनुभव के माध्यम से लाभ होगा और टीडीएस रिफंड मिलेगा.

WhatsApp आधारित ITR फाइलिंग सर्विस की खासियत

ClearTax का व्हाट्सऐप-आधारित ITR फाइलिंग सर्विसेज का मकसद भारत के 2 करोड़ से अधिक कम आय वाले श्रमिकों के लिए टैक्स रिटर्न फाइलिंग को सरल बनाना है, जो अक्सर फाइलिंग प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण टैक्स रिफंड से वंचित रह जाते हैं. 

भारत की भाषाई विविध को समझते हुए ClearTax ने अपनी इस सर्विस को 10  भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया है. क्लियर टैक्स प्लेटफार्म की नई सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ सहित 10 भाषा में उपलब्ध है. ClearTax की ओर बताया गया है कि प्लेटफॉर्म में एक सुरक्षित भुगतान एकीकरण प्रणाली भी है, जो यूजर्स को पूरे प्रक्रिया को, फाइलिंग से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रकिया को पूरा करने की सुविधा देती है.

Also read : NPS : रिटायर होते ही हाथ में आएंगे 40 लाख फंड, साथ ही हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन, नौकरी लगते ही रोज बचाएं 100 रुपये'

नई सर्विस कैसे करती है काम

ClearTax की व्हाट्सऐप-आधारित ITR फाइलिंग सर्विस के तहत जरूरी डिटेल आसानी से यूजर इमेज, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं. इसमें डेटा कलेक्शन की प्रक्रिया काफी सरल है. एआई आधारित चैट बॉट (AI bot) एडवांस लैंग्वेज मॉडलों द्वारा संचालित है और ये फौरन प्रतिक्रिया देता है, यूजर को हर चरण के बारे में जानकारी भी देता है. इसके अलावा एआई आधारित ये सर्विस हर एक यूजर्स के लिए सबसे लाभकारी टैक्स रिजीम का अपने आप चयन करता है. जिससे संभावित बचत को अधिकतम किया जा सके.

किसके लिए कारगर है ये सुविधा

ClearTax की नई सुविधा विशेष रूप से श्रमिकों के लिए फायदेमंद है, जिनमें ड्राइवर, डिलीवरी कार्यकारी, घरेलू सेवा प्रदाता, और कई अन्य शामिल हैं. प्लेटफार्म की ओर से कहा गया कि व्हाट्सऐप मैसेजिंग आधारित सर्विसेज से टैक्स फाइलिंग की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक सरल और यूजर फ्रेंडली हो गई है.

ClearTax के फाउंडर और सीईओ अर्चित गुप्ता ने कहा कि व्हाट्सऐप आधारित सर्विस टैक्स रिटर्न फाइल की प्रक्रिया काफी सरल बन गई है. उन्होंने कहा कि ClearTax ने न सिर्फ टैक्स रिटर्न फाइलिंग को सरल बनाया बल्कि वित्तीय सशक्तिकरण का भी लोकतंत्रीकरण किया है. उनका मानना है कि इस सर्विस की शुरूआत से भारत आत्मनिर्भर और वित्तीय रूप से स्वावलंबी बन रहा है. अर्चित गुप्ता ने कहा कि इस सेवा को व्हाट्सऐप पर लाकर, हम लोगों तक पहुंच रहे हैं, तकनीकी बाधाओं को समाप्त कर रहे हैं, और सुनिश्चित कर रहे हैं कि लाखों मेहनती भारतीय अपने फोन पर कुछ ही टैप के साथ अपने उचित रिफंड का दावा कर सकें. यह सिरफ सुविधा के बारे में नहीं है – यह वित्तीय न्याय और समावेश की दिशा में एक पहल है. उन्होंने कहा कि ClearTax संभावित फाइलर्स को उनके ITR फाइलिंग के बेनिफिट और महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए वित्तीय शिक्षा अभियान भी चला रहा है.

क्या है प्रोसेस?

अगर आपने अभी तक आपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आप अपने मोबाइल फोन में इनस्टाल व्हाट्सऐप के जरिए आसानी रिटर्न फाइल कर सकते हैं. पूरा प्रासेस देखें.

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में ClearTax Whatsapp नंबर सेव करना है. फिर उस नंबर पर 'Hi' लिखकर चैट की शुरूआत करनी है.

अब Whatsapp के चैट बॉक्स में मिले 10 भाषाओं में से अपनी सुविधानुसार किसी एक का चयन करना है.

उसके बाद पैन, आधार और बैंक अकाउंट जैसे जरूरी जानकारी सबमिट करनी है. इसके बाद आप जरूरी दस्तावेजों को इमेजेज या ऑडियो-टेक्सट मैसेज के रूप में भेज सकते हैं.

इसके बाद आपको आईटीआर 1 या आईटीआर 4 फॉर्म भरना है, जिसमें आपकी मदद AI बॉट करेगा.

फॉर्म भरने के बाद उसकी जांच कर लें और जहां गलती हो, वहां उसे एडिट करके कंफर्म कर दें.

Itr Filing