scorecardresearch

Jio 598 Vs 599 Plan: दोनों प्लान में केवल 1 रु का फर्क, मिलेगा 2GB का डेली डेटा बेनेफिट

Jio 598 Vs 599 Plan: आइए इन दोनों प्लान के बेनेफिट की तुलना करते हैं.

Jio 598 Vs 599 Plan: आइए इन दोनों प्लान के बेनेफिट की तुलना करते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Jio 598 Vs 599 Plan daily 2GB data unlimited call and many benefits

Jio 598 Vs 599 Plan: आइए इन दोनों प्लान के बेनेफिट की तुलना करते हैं.

कोरोना महामारी के दौर में ज्यादातर लोग अपना ज्यादातर काम घर से कर रहे हैं. अधितर लोग वर्क फ्रॉम कर रहे हैं और छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहतर डेटा की जरूरत है. इनके लिए ग्राहक जियो दो लंबी वैलिडिटी के प्लान ले सकते हैं. इनमें 598 रुपये और 599 रुपये के प्लान भी शामिल हैं. इन प्लान की कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है. लेकिन डेटा बेनेफिट में काफी फर्क हैं. आइए इन दोनों प्लान के बेनेफिट की तुलना करते हैं.

598 रुपये का प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा यानी कुल 112GB डेटा मिल रहा है. प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और जियो टू नॉन-जियो कॉल के लिए 2000 मिवट का FUP उपलब्ध है. प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन का बेनेफिट है. साथ में जियो ऐप्स का सबस्क्रिप्शन भी मिल रहा है. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें एक साल का 399 रुपये वाला डिजनी प्लस होटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा.

Advertisment

घर बैठे YouTube से करिए कमाई, जानें क्या है आसान तरीका

599 रुपये का प्लान

जियो के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन के लिए है. इस प्लान में भी 2GB डेटा प्रति दिन यानी कुल 168GB डेटा मिल रहा है. प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और नॉन-जियो फोन पर कॉल करने के लिए 3,000 मिनट का FUP मिलेगा. प्लान में रोजाना 100 एसएमएस का फायदा भी शामिल है. इसके साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

बता दें कि एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल की जा सकती है. प्लान डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री एसएमएस प्रति दिन मिल रहे हैं. इसके अलावा प्लान में फ्री 6GB डेटा कूपन भी मिलेंगे. वहीं, वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के लिए 1.5 GB डेटा प्रति दिन मिलेगा. इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS का भी ऑफर है. इसके अलावा 28 दिन के लिए 5 GB एक्स्ट्रा डेटा भी मौजूद है.

Reliance Jio