/financial-express-hindi/media/post_banners/BAs4l5JsFkRkKuGBnBZ4.jpg)
जियो भारत में अपना Jio AirFiber सर्विस मगंलवार 19 सितंबर 2023 को यानी आज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
जियो भारत में अपना Jio AirFiber सर्विस मगंलवार 19 सितंबर 2023 को यानी आज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले महीने 28 अगस्त को हुई कंपनी की 46वीं एन्युअल जनरल मीटिंग में गणेश चतु्र्थी पर जियो एयरफाइबर को लॉन्च करने का एलान किया था. जियो एयरफाइबर वायरलेस इंटरनेट हॉटस्पॉट के रूप में स्थापित किया जाएगा. यह बिना किसी वायर या केबल कनेक्टिविटी इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगा. जियो एयर फाइबर सुविधा की शुरूआते के साथ टेलीकॉम सेक्टर में बड़े पैमाने पर बदलाव होने की उम्मीद है.
Jio AirFiber एक वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस है जो 1.5 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड देने के लिए 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. यह फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन से मिलने वाले फास्ट इंटरनेट सर्विस के बराबर फास्ट नेटवर्क उपलब्ध कराचा है. इसके इंस्टॉलेशन में वायर केबल की जरूरत नहीं पड़ती है. Jio AirFiber को कई सुविधाओं से लैस बताया गया है जो इसे सभी आकार के घरों और व्यवसायों के लिए आदर्श बनाती है. यह डिवाइस पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 सपोर्ट जैसे फीचर के साथ आने की उम्मीद है जो कई डिवाइस के लिए फास्ट नेटवर्क, बेहतर कनेक्टिविटी और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवाल देता है.
Also Read: BMW iX1 EV अक्टूबर में होगी लॉन्च! कंपनी की सबसे सस्ती ई-कार फुल चार्ज पर देगी 475 किमी रेंज
Jio AirFiber की कीमतों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी खास प्लान पेश करेगी जो इसे ग्राहकों के लिए किफायती बनाएगी. इसकी कीमत लगभग 6000 रुपये हो सकती है. जियो एयर फाइबर एयरटेल और एसीटी फाइबरनेट जैसे मौजूदा वायर वाले ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर को कड़ी टक्कर दे सकता है.
जियो एयरफाइबर सर्विस शुरुआत में चुनिंदा शहरों में शुरू की जाएगी. कंपनी की योजना आने वाले महीनों में इस सर्विस को और अधिक शहरों में शुरू करने की है. वायर ब्रॉडबैंड सर्विस के मुकाबले जियो एयरफाइबर कई लाभ देता है. शुरुआत के लिए इसे किसी भौतिक स्थापना की आवश्यकता नहीं है. यह एक वायरलेस सर्विस है, इसलिए यूजर्स जहां चाहे वहां इसे अपने साथ ले जा सकेंगे.