scorecardresearch

Jio vs Airtel vs Vi: जियो, एयरटेल ने बंद किए 250 रुपये वाले एंट्री लेवल प्लान, किसके सबसे सस्ते प्लान में ज्यादा फायदा?

Jio vs Airtel vs Vi: जियो और एयरटेल जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने करीब 250 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं. अब कौन-से नए प्लान उपलब्ध हैं और उनमें क्या फायदे हैं, डिटेल देखें.

Jio vs Airtel vs Vi: जियो और एयरटेल जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने करीब 250 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं. अब कौन-से नए प्लान उपलब्ध हैं और उनमें क्या फायदे हैं, डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
affordable prepaid plans airtel jio vi

जियो और एयरटेल ने अपना 250 रुपये के आसपास वाले प्लान हाल में बंद किए हैं. (Image: IE)

मोबाइल पर इंटरनेट चलाना अब आम उपभोक्ता की जेब पर और भारी पड़ने वाला है. देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने अपने एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं. पहले जो प्लान 249 रुपये में रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस जैसी सुविधाएं देते थे, अब वे मार्केट से गायब हो चुके हैं. टेलीकॉम कंपनियों का दावा है कि इस कदम से उनका एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ेगा और 5G नेटवर्क विस्तार के लिए जरूरी फंडिंग मिलेगी, लेकिन इसका सीधा असर आम ग्राहकों पर पड़ेगा जिन्हें अब हर महीने मोबाइल पर ज्यादा खर्च करना होगा.

जियो और एयरटेल के नक्शे-कदम पर चलते हुए वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी एंट्री-लेवल सस्ते प्रीपेड प्लान हटा दिए हैं. यानी अब तीनों कंपनियों के नए बजट प्रीपेड प्लान शुरू किए हैं.

Advertisment

कौन से प्लान अब उपलब्ध हैं?

एयरटेल

299 रुपये वाला प्लान

1GB डेटा/दिन, अनलिमिटेड कॉल, वैलिडिटी 28 दिन. साथ में फ्री Perplexity AI सब्सक्रिप्शन और स्पैम कॉल प्रोटेक्शन.

349 रुपये वाला प्लान – 1.5GB डेटा/दिन, 28 दिन.

361 रुपये वाला प्लान – 50GB डेटा/महीना, 30 दिन.

जियो

299 रुपये वाला प्लान – 1GB डेटा/दिन, 28 दिन. साथ में Jio TV और Jio Cloud सब्सक्रिप्शन.

349 रुपये वाला प्लान – 2GB डेटा/दिन, 28 दिन.

वोडाफोन-आइडिया (Vi)

299 रुपये वाला प्लान – 1GB डेटा/दिन, 28 दिन.

349 रुपये वाला प्लान – 1.5GB डेटा/दिन, 28 दिन.

408 रुपये वाला प्लान – 2GB डेटा/दिन, 28 दिन.

टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों का कहना है कि जियो, एयरटेल और Vi जैसी कंपनियां भारी निवेश के दबाव में हैं. 5G नेटवर्क रोलआउट और स्पेक्ट्रम लाइसेंस फीस के लिए उन्हें मजबूत कैश फ्लो चाहिए. यही वजह है कि कंपनियां अब टैरिफ में "करैक्शन" यानी बढ़ोतरी कर रही हैं. रिलायंस जियो ने पहले ही इशारा किया था कि नेटवर्क विस्तार के लिए टैरिफ में बदलाव जरूरी हैं.

यह फैसला टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज कर देगा. TRAI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 में जियो ने 19 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े, जबकि एयरटेल ने करीब 7.6 लाख यूजर्स बढ़ाए. दूसरी तरफ, वोडाफोन-आइडिया को 2.1 लाख ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा.

Vodafone Idea Jio Prepaid Recharge Plans Reliance Jio Airtel Bharti Airtel