scorecardresearch

IPL सीजन में Reliance Jio लाई ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’, क्रिकेट स्किल्स आजमाकर घर बैठे इनाम जीतने का मौका

‘Jio Cricket Play Along’ क्रिकेट मैच के साथ चलने वाला एक गेम है.

‘Jio Cricket Play Along’ क्रिकेट मैच के साथ चलने वाला एक गेम है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jio Cricket Play Along, put your cricket skills to use by playing with every ball and get rewarded with exciting prizes with each correct answer, IPL 2020, dream11 ipl, indian premier league, ipl in uae

IPL 2020 यूएई में शुरू हो चुका है. ऐसे में क्रिकेट लवर्स के लिए Reliance Jio 'जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ (Jio Cricket Play Along) लेकर आई गई है. इसकी मदद से यूजर अपने क्रिकेट स्किल्स का इस्तेमाल कर ​क्विज में भाग ले सकते हैं और इनाम जीत सकते हैं. ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ क्रिकेट मैच के साथ चलने वाला एक गेम है. ग्राहक प्रत्येक बॉल पर अपने क्रिकेट ज्ञान के अनुसार जवाब दे सकते हैं और हर सही जवाब पर इनाम जीत सकते हैं.

‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ गेम को MyJio ऐप में JioEngage सेक्शन में एक्सेस किया जा सकता है. अगर आपके फोन में MyJio ऐप नहीं है तो Google Play Store और Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जियो के साथ-साथ नॉन-जियो यूजर्स भी ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’ गेम को खेल सकते हैं.

डेली रिवॉर्ड के साथ बंपर प्राइज भी

Advertisment

इसके अलावा यूजर मैच शुरू होने से पहले क्विज, पोल में भाग ले सकते हैं. पूरे गेम के दौरान यूजर ​'स्टिकर चैट' के साथ अपनी पसंदीदा टीम को चीयर कर सकते हैं और लाइव स्कोर, मैच शिड्यूल, रिजल्ट आदि की जानकारी पा सकते हैं. जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग में डेली रिवॉर्ड्स के जरिए हर दिन इनाम जीते जा सकते हैं और डेली चैलेंजेस को पूरा कर बंपर प्राइज पाया जा सकता है. मैच शुरू होने से पहले यूजर को डेली चैलेंजेस सेक्शन में बंपर प्राइज दिचााई देगा.

Jio क्रिकेट प्लान्स भी मौजूद

रिलायंस जियो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए जियो क्रिकेट प्लान्स का एलान भी कर चुकी है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को क्रिकेट स्टार्स द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका मिल रहा है. ये जियो क्रिकेट प्लान्स 1 साल के डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इन प्लान्स का फायदा लेकर यूजर्स आईपीएल के मैच लाइव देख सकते हैं. इस बारे में डिटेल में पढ़ें...Reliance Jio के स्पेशल क्रिकेट प्लान्स, खिलाड़ियों द्वारा ऑटोग्राफ की गई बॉल जीतने का भी मौका

Ipl 2020 Reliance Jio