/financial-express-hindi/media/post_banners/tSkcqwZrvd3bZrVZwAPw.jpg)
पैंगोंग झील के आसपास 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है.
4G Services in Ladakh: अब यूजर्स केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पैंगोंग झील के इलाके में भी तेज इंटरनेट 4जी की सेवाओं का लुत्फ उठा सकेंगे. दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लद्दाख में पैंगोंग झील पर स्थित स्पंगमिक गांव में 4जी वॉयस और डेटा सेवाओं की शुरुआत कर दी है. पैंगोंग झील के आसपास 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. बता दें कि लद्दाख में पैंगोंग पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है और हर साल हजारों देशी विदेशी पर्यटक पैंगोंग झील की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं.
Apple ने लॉन्च किया iOS 16: समय से पहले मेल होगा शिड्यूल, सेंड मैसेज कर सकेंगे कैंसल, जानें सबकुछ
लंबे समय से 4जी कनेक्टिविटी की हो रही थी मांग
लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने जियो मोबाइल टॉवर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इलाके के लोग लंबे समय से 4जी कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे और रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ही उनकी मांग पूरी हो गई है. जियो की 4जी सेवा इलाके की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के अलावा क्षेत्र में पर्यटकों और सैनिकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
5G Smartphone in India: मोटो ने लॉन्च किया G82 5G; चेक करें कीमत, डिस्काउंट और फीचर्स
जियो लगातार कर रहा अपने नेटवर्क का विस्तार
लद्दाख क्षेत्र में रिलायंस जियो अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है. बेहद कठिन मौसम वाले इस इलाके में स्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हैं. अधिकतर महीने यह इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है. हालांकि इस इलाके में टावर लगाकर जियो ने इसे अपने नेटवर्क से जोड़ लिया है. इलाके के लोग अब देश के बाकी हिस्सों से 4जी नेटवर्क के माध्यम से जुड़ गए हैं.
पिछले महीने मई में जियो ने खालसी ब्लॉक के कांजी, उरबिस और हनुपट्टा गांवों और दिस्कित ब्लॉक के चुंगलुंगखा गांव में भी अपनी सेवाएं शुरू की थी. जियो ने पहले ही इस क्षेत्र में कारगिल, जास्कर और डेमचोक जैसे क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क स्थापित कर दिया है. लद्दाख के सबसे बड़े शहर लेह में जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सेवाएं भी उपलब्ध हैं.