/financial-express-hindi/media/post_banners/wJEtoLs5Wmxe80R1RuXT.jpg)
While several reports are doing the rounds on social media about the specifications of the reported JioBook, it remains unclear as to what the actual specifications of the laptop will be.
Jio new plans without daily data limit: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार को बिना डेली लिमिट वाले पांच नए जियो फ्रीडम प्लान्स को पेश किया है. उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये प्रीपेड प्लान्स हैं. वेबसाइट पर लिस्ट किए गए प्लान्स 15 दिन की वैलिडिटी के लिए 127 रुपये से शुरू हैं, जिसमें 12GB का बिना किसी सीमा के डेली डेटा मिलता है.
365 दिन तक की वैलिडिटी
दूसरे प्लान्स की अवधि 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन और 365 दिन है. सूत्रों ने कहा कि पांच नए बिना डेली लिमिट वाले प्रीपेड प्लान्स डिजिटल लाइफ के लिए ज्यादा विकल्प देंगे. नए प्रीपेड प्लान्स में 30 दिन की मल्टीपल वैलिडिटी मिलती है.
इन पांच प्लान्स में तय डेटा बिना किसी डेली लिमिट और अनलिमिटेड वॉयस कॉल बेनेफिट के साथ आता है. डेली डेटा की लिमिट नहीं होने से ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बिना किसी रुकावट के डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें उन्हें यह चिंता नहीं रहेगी कि डेली लिमिट खत्म हो जाएगी. इसके साथ 30 दिन की वैलिडिटी की अवधि होने से उन्हें रिचार्ज की तारीख को याद रखने में भी आसानी होगी.
FIFA 21, Battlefield जैसी वीडियो गेम्स का सोर्स कोड चोरी, कुल 780GB डेटा पर बड़ा हमला
प्लान्स में जियो के इन्फोर्मेशन और यूटिलिटी ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है, जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज आदि शामिल हैं.
इस संबंध में रिलायंस जियो को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया है. जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 247 रुपये की कीमत वाला प्लान बिना किसी डेली लिमिट के, 30 दिन की वैलिडिटी और 25GB डेटा के साथ आता है. 447 रुपये के प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी और 50GB डेटा, 597 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी और 75GB डेटा और 2397 रुपये के प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के लिए 365GB डेटा मिलता है.