scorecardresearch

Jio ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लान, अब इतने के रिचार्ज पर फ्री मिलेगा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन

Jio launched two new prepaid plans:जिओ ने आज यानी शुक्रवार को दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.

Jio launched two new prepaid plans:जिओ ने आज यानी शुक्रवार को दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ffacd320-2fac-40f3-828d-cef59d7aedfd

Jio launched two new prepaid plans:यह पहली बार है जब टेलीकॉम ऑपरेटर ने नेटफ्लिक्स की सदस्यता को प्रीपेड प्लान के साथ शामिल किया है.

Jio launched two new prepaid plans: जिओ (Jio) अक्सर यूजर्स को सहूलियत प्रदान करने के लिए नए-नए प्लान्स लॉन्च करता रहता है. जिओ ने आज यानी शुक्रवार को दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, जो मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार है जब टेलीकॉम ऑपरेटर ने नेटफ्लिक्स की सदस्यता को प्रीपेड प्लान के साथ शामिल किया है. अगर आप भी इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.

जियो नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान

Jio ने 1,099 रुपये और 1,499 रुपये के प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जो नेटफ्लिक्स के साथ आते हैं. 1,099 रुपये के प्लान में नेटफ्लिक्स का मोबाइल वेरिएंट (सिर्फ स्मार्टफोन), साथ ही प्रति दिन 2GB डेटा और असीमित कॉल शामिल है. Jio वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस भी है. दूसरी तरफ, अगर आप सिर्फ अपने मोबाइल पर नेटफ्लिक्स नहीं देखना चाहते हैं, तो 1,499 रुपये का प्लान दर्ज करें. इसमें नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, प्रतिदिन 3जी डेटा और अनलिमिटेड कॉल शामिल हैं. इन दोनों प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Advertisment

Also Read: SBI Daily Reducing Balance: होमलोन पर डेली रिड्यूसिंग बैलेंस का है विकल्‍प, घटती जाती है EMI, कैसे उठाएं फायदा

कंपनी का क्या है कहना?

इस अवसर पर बोलते हुए, Jio प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड के सीईओ किरण थॉमस ने टिप्पणी की, “हम अपने यूजर्स के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बंडल का लॉन्च हमारे संकल्प को दिखाता है." उन्होंने ये भी कहा कि नेटफ्लिक्स जैसे वैश्विक साझेदारों के साथ हमारी साझेदारी मजबूत हुई है. जहां तक ​ नेटफ्लिक्स की बात है, तो आपको स्मार्टफोन या टैबलेट पर 480p में फिल्में और शो देखने को मिलेंगे. इस प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति माह है. बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान में 720p रिज़ॉल्यूशन शामिल है और इसका यूज स्मार्टफोन, टैबलेट, पीसी और टीवी पर किया जा सकता है. इसके लिए आपको 199 रुपये प्रति माह का खर्च आएगा.
अब तक, Jio ने केवल अपने पोस्टपेड प्लान (699 रुपये और 1,499 रुपये प्लान) या JioFiber ब्रॉडबैंड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान (1,499 रुपये, 2,499 रुपये, 3,999 रुपये और 8,999 रुपये) के साथ नेटफ्लिक्स की पेशकश की है. Jio के नए नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन जल्द ही उपलब्ध होने चाहिए.

Jio Prepaid Recharge Plans Reliance Jio Infocomm