scorecardresearch

जियो के 4 सबसे सस्ते प्लान, कीमत 350 रुपये से भी कम, रिचार्ज करवाने से पहले चेक करें लिस्ट

Reliance Jio अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं, जिनकी कीमत 350 रुपये से कम है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को डेली हाई स्पीड डेटा, लंबी वैलिडिटी के साथ और कई बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.

Reliance Jio अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं, जिनकी कीमत 350 रुपये से कम है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को डेली हाई स्पीड डेटा, लंबी वैलिडिटी के साथ और कई बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jio Prepaid Plan

अगर आप Jio में नया कनेक्शन लेना चाहते हैं या अपना प्लान बदलना चाहते हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. (FE File)

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने सस्ते और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स के लिए जानी जाती है. अब जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 198 रुपये से शुरू होने वाले डेटा प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें हाई स्पीड डेटा और लंबी वैलिडिटी शामिल है. अगर आप जियो में नया कनेक्शन लेना चाहते हैं या अपना प्लान बदलना चाहते हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

198 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैधता 14 दिनों की है. साथ ही, Jio ने इस प्लान में 9+ OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन्स भी शामिल किए हैं, जैसे Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode और JioTV, JioAICloud जैसी Jio सर्विसेज.

Advertisment

239 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 1.5GB डेटा प्रति दिन, 22 दिनों की वैधता, JioTV और JioAICloud सब्सक्रिप्शन्स, प्रतिदिन 100 SMS और सीमित अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ आता है.

329 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में भी 1.5GB डेटा प्रति दिन उपलब्ध है, लेकिन इसकी वैधता 28 दिनों की है. इसके साथ Jio ने JioSaavn Pro, JioTV और JioAICloud सब्सक्रिप्शन्स दिए हैं, साथ ही 100 SMS प्रति दिन और सीमित अनलिमिटेड कॉल्स शामिल हैं.

349 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के साथ जियो यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन हाई स्पीड 2GB डेटा मिलती है. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन, OTT सब्सक्रिप्शन्स और Jio के 9वें सालगिरह ऑफर के तहत विशेष बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं, जैसे Jio Gold पर 2% अतिरिक्त, JioHome के 2 महीने फ्री, 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन, Zomato Gold के 3 महीने, Reliance Digital और Ajio पर ऑफर्स, और JioSaavn Pro सहित अन्य Jio सर्विसेज.

350 रुपये में आ रहे Jio के ये प्लान्स न सिर्फ डेटा और वैलिडिटी के लिहाज से बेहतर हैं, बल्कि OTT और अन्य डिजिटल सर्विसेज के साथ आने के कारण यूजर्स के लिए पूरी तरह किफायती और एंटरटेनमेंट-पैक्ड विकल्प बनाते हैं.

Jio Prepaid Recharge Plans Reliance Jio