scorecardresearch

JioPhone यूजर्स के लिए नए डेटा प्लान्स लॉन्च; 22 रु से शुरू, रोजाना 2GB तक का बेनेफिट

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए पांच नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए पांच नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं.

author-image
FE Online
New Update
jio new data plans for jiophone users of 22 52 72 102 rupees with upto daily 2GB data benefit

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए पांच नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने जियो फोन ग्राहकों के लिए पांच नए डेटा प्लान्स पेश किए हैं. नए प्लान्स 22 रुपये से शुरू हैं और अधिकतम 152 रुपये तक के हैं. इनमें रोजाना 2GB का डेटा मिलता है. पांचों प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन पांच प्लान्स से पहले कंपनी ने सालाना 749 रुपये का सालाना प्लान पेश किया था. पिछले हफ्ते, रिलायंस जियो ने मौजूदा जियो फोन यूजर्स के लिए 749 रुपये का सालाना प्लान और नए ग्राहकों के लिए 1,999 रुपये और 1,499 रुपये के दो प्लान्स लॉन्च किए थे. बता दें कि जियो प्रीपेड यूजर्स 11 रुपये की शुरुआती कीमत में 4G डेटा वाउचर्स का फायदा ले सकते हैं.

नए डेटा प्लान्स पूरे देश में लाइव हो चुके हैं और जियो फोन यूजर्स इनका रिचार्ज करा सकते हैं. पांच डेटा प्लान्स 22 रु, 52 रु, 72 रु, 102 रु और 152 रु के हैं.

22 रु का प्लान

Advertisment

22 रुपये के डेटा प्लान में 2GB 4G डेटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. कंपनी प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो न्यूज का फ्री एक्सेस भी दे रही है.

52 रु का प्लान

जियो फोन के 52 रुपये वाले डेटा प्लान में ग्राहकों को 6GB 4G डेटा मिलेगा. इसमें भी समान 28 दिन की वैलिडिटी मौजूद है. हाई स्पीड डेटा के खत्म होने होने के बाद, यूजर्स 64 Kbps पर डेटा ब्राउजिंग कर सकते हैं, जो व्हाट्सऐप मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है.

72 रु का प्लान

72 रुपये का प्लान पहले दो प्लान्स के बहुत अलग है. इसमें 28 दिन के लिए 0.5GB (कुल 14GB) डेटा प्रति दिन मिल रहा है.

Gionee Max Pro India Launch: 6,000mAh की दमदार बैटरी; सिर्फ 6,999 रु कीमत, जानें स्पेसिफिकेशन्स

102 रु का प्लान

जियो के 102 रुपये के डेटा प्लान में 1GB डेटा प्रति दिन का मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और कुल बेनेफिट 28GB का है.

152 रु का प्लान

152 रुपये के डेटा प्लान में रोजाना 2GB का डेटा मिलेगा. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. कुल डेटा बेनेफिट 56GB है.

Reliance Jio