scorecardresearch

Jio Phone 5G जल्द लॉन्च होने की उम्मीद, 5000mAh बैटरी और Android 12 से लैस होगा स्मार्टफोन

'जियो फोन 5G' को “Jio LS1654QB5” टाईटल के साथ बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया था.

'जियो फोन 5G' को “Jio LS1654QB5” टाईटल के साथ बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
jio phone 5g

Jio Phone 5G spotted on BIS certification site, launch expected soon

Jio Phone 5G launch seems imminent in India : जियो के 5जी फोन (Jio Phone 5G) को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच (Geekbench) पर लिस्ट किया गया. इस लिस्टिंग से कंपनी के 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन को भारत में पेश किए जाने से पहले ही फोन की खासियतों की जानकारी मिलने के संकेत मिले हैं. हालांकि टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी जियो की तरफ से 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग का आधिकारिक एलान अभी तक नहीं हुआ है.

जियो फोन 5G में ये तमाम फीचर मिलने की उम्मीद

'जियो फोन 5G' को “Jio LS1654QB5” टाईटल के साथ बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया था. संबंधित साइट की लिस्टिंग से डिवाइस के कुछ अपेक्षित स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है जो अपकमिंग जियो फोन 5G के साथ दिए जाएंगें. इससे पहले उम्मीद लगाई जा रही थी जियो के अपकमिंग 5G डिवाइस की डिस्प्ले 6.5 इंच की होगी. HD+LCD वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा.

Advertisment

Tax-Saving Investments : टैक्स-सेविंग स्कीम में करना है निवेश, ये हैं PPF, NPS समेत टॉप 5 प्लान

MySmartPrice के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर जियो के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन को 'Holi' कोडनेम दिया गया है, जिसका मतलब है कि जियो का लेटेस्ट हैंडसेट Adreno 619 GPU के साथ Snapdragon 480+ चिपसेट से लैस मिल सकता है. गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक जियो फोन 5G एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. उम्मीद है कि फोन में जियो का ऑपरेटिंग सिस्टम PragatiOS पर दिया जाएगा. लिस्टिंग के अनुसार अपकमिंग जियो फोन 4GB रैम से लैस होगा.

आसानी से चाहिए सस्ता लोन? तो अपने CIBIL स्कोर को सुधारने पर दें ध्यान, ये हैं कुछ आसान उपाय

जियो के अपकमिंग 5G फोन में मिल सकता है डुअल रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इनमें एक 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और एक 2MP का मैक्रो सेंसर लगा हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फंट कैमरा लगा होगा. जियो के अपकमिंग 5G हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 18W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. स्मार्टफोन में गूगल मोबाइल सर्विस और जियो ऐप्स मिल सकते हैं.

(Article : Malvika Chawla)

Reliance Jio 5g