scorecardresearch

Jio रिचार्ज प्लान्स में JioHotstar, Netflix, Prime Video, Zee5 ओटीटी का एक्सेस बिल्कुल फ्री, डिटेल चेक करें

OTT एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो ये Jio प्लान्स सस्ते हैं और कई प्रीमियम प्लेटफॉर्म्स तक फ्री एक्सेस देते हैं. जरूरत के हिसाब से सही प्लान चुनें और Netflix, Prime Video, JioHotstar, Zee5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का लाभ उठाएं.

OTT एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो ये Jio प्लान्स सस्ते हैं और कई प्रीमियम प्लेटफॉर्म्स तक फ्री एक्सेस देते हैं. जरूरत के हिसाब से सही प्लान चुनें और Netflix, Prime Video, JioHotstar, Zee5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का लाभ उठाएं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Recharge plan for Free OTT Access

तेज़ इंटरनेट देने के साथ-साथ Jio आपको फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है, ताकि आप बिना रुकावट के भरपूर मनोरंजन का आनंद ले सकें. (Image: IE/Freepik)

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि हमारी जरूरत बन चुका है - चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो, डिजिटल पेमेंट्स, वीडियो कॉलिंग या मनोरंजन. और जब बात इंटरनेट कनेक्टिविटी की आती है, तो डेटा प्लान जितना सस्ता और तेज हो, उतना ही बेहतर. ऐसे में रिलायंस जियो (Jio) भारत में एक ऐसा नाम बन चुका है जो कम दाम में ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए जाना जाता है. खासकर जब बात हो OTT सब्सक्रिप्शन की, तो जियो अपने यूजर्स को फ्री में Netflix, Prime Video, JioCinema, Sony Liv जैसे प्लेटफॉर्म तक एक्सेस देने लगा है.

अब जियो ने कुछ ऐसे प्लान्स लॉन्च किए हैं जो सिर्फ 100 रुपये से शुरू होते हैं और इसके साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है. ये प्लान्स न सिर्फ हाई-स्पीड 5G डेटा देते हैं, बल्कि मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखते हैं. आइए जानें कौन से हैं ये शानदार प्लान्स

Advertisment

100 रुपये वाला प्लान

यह Jio का सबसे किफायती प्लान है जिसमें 90 दिनों के लिए कुल 5GB डेटा मिलता है और वो भी 5G स्पीड पर. इस प्लान के साथ Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है.

445 रुपये वाला प्लान

445 रुपये वाले इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा (28 दिन तक), अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS/दिन मिलते हैं. इसके साथ Sony Liv, Zee5, Lionsgate Play, Discovery+, FanCode, Sun NXT, Planet Marathi, Kanchha Lannka, Hoichoi और Chaupal जैसे 9 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. साथ ही Jio TV और AI Cloud का एक्सेस भी फ्री में मिलता है.

1029 रुपये वाला प्लान

1029 रुपये वाले Jio प्लान में आपको Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है. इस प्लान में रोज़ाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों तक होती है. इसके साथ Jio TV और Jio AI Cloud की सेवाएं भी फ्री मिलती हैं.

1049 रुपये वाला प्लान

1049 रुपये वाले प्लान में हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इसमें आपको Sony Liv और Zee5 जैसे दो OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके साथ Jio TV और Jio AI Cloud की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त मिलती है.

1299 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में यूजर्स को Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं, जिसकी वैधता 84 दिन है. इसके साथ Jio TV और Jio AI Cloud की सुविधाएं भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के उपलब्ध हैं.

Jio Prepaid Recharge Plans Reliance Jio