/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/17/cz9We3GJvXNGO6016QIH.jpg)
अपने मौजूदा 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ टेलीकॉम कंपनी ने जियो सिनेमा हटाकर लेटेस्ट जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन जोड़ दिया है. Photograph: (Express Photo)
Jio’s Rs 949 prepaid recharge plan now includes a complimentary Jio Hotstar subscription:जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025), दोनों टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जानी है. भारत में इन लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंटों की लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने के लिए लोगोें को इस बार सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ सकती है. यानी उन्हें जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के मैच देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
हाल ही में पेश किए गए जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म का तीन महीने के लिए मोबाइल सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि जियो कस्टमर ये मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 949 रुपये का रिचार्ज प्लान लेना होगा. अपने मौजूदा 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ टेलीकॉम कंपनी ने जियो सिनेमा हटाकर लेटेस्ट जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म के मोबाइल सब्सक्रिप्शन को हाल ही में शामिल किया है.
जियो डॉट कॉम पर अपडेट की गई लिस्टिंग के अनुसार, दिग्गज टेलीकॉम कंपनी अब अपने ग्राहकों को 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ Jio Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रहा है. यानी ग्राहकों को ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन हासिल करने के लिए अलग से 149 रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन और Jio Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन 3 महीने की है. इसमें हर दिन 2GB हाई स्पीड 4G इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलते हैं. इसके अलावा रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 SMS मिलते हैं.
इस जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ विज्ञापन सपोर्ट भी दिया गया है. यानी यूजर को लाइव स्ट्रीम के दौरान एडवर्टाइमेंट भी देखने होंगे. साथ ही यूजर को एक समय में एक ही मोबाइल डिवाइस पर सभी जियो सिनेमा और Disney+ HotStar के सभी कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. बात करें स्ट्रीमिंग क्लॉलिटी की तो इसका रिज़ॉल्यूशन 720p तक ही सीमित होगा.
अलग से भी ले सकते हैं Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन
ग्राहक बिना 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के भी अलग से Jio Hotstar ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसके लिए शुरूआती कीमत 149 रुपये है. प्लान की वैलिडिटी 3 महीने के लिए है. सालाना मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए 499 रुपये खर्च करने होंगे.
Jio Hotstar plans | ||||||||
प्लान | 3 महीने के लिए कीमत | एक साल के लिए कीमत | वैलिडिटी | डेटा | कॉल-SMS | स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी | डिवाइस | एड-सपोर्टेड |
949 रु जियो वाले प्लान के साथ Jio Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन | 949 रुपये जियो रिचार्ज प्लान | 84 दिन | हर दिन 2GB 4G, अनलिमिटेड 5G | अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 100 SMS | 720p | 1 मोबाइल पर | हां | |
Jio Hotstar मोबाइल स्टैंडअलोन | 149 रुपये | 499 रुपये | 720p | 1 मोबाइल | हां | |||
सुपर | 299 रुपये | 899 रुपये | 1080p | मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी (2 डिवाइस) | हां | |||
प्रीमियम | 499 रुपये | 1499 रुपये | Up to 4K | मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी (4 डिवाइस) | नहीं |
तीन महीने के लिए 299 रुपये की कीमत वाला सुपर प्लान मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर 1080p में स्ट्रीमिंग करने में सक्षम बनाता है, जो एक साथ दो डिवाइस पर जियो हॉटस्टार के कंटेंट का एक्सेस देता है. अंत में, सबसे महंगा प्रीमियम प्लान, जिसकी कीमत तीन महीने के लिए 499 रुपये है, 4K रिज़ॉल्यूशन स्ट्रीमिंग के साथ विज्ञापन-मुक्त अनुभव प्रदान करता है.