scorecardresearch

दिल्ली-NCR में Jio True 5G सर्विस शुरू, 1Gbps+ स्पीड के साथ यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा

रिलायंस के एक प्रवक्ता ने कहा पूरे दिल्ली-एनसीआर में 5G सर्विस देने वाला वाला जियो अकेला ऑपरेटर है.

रिलायंस के एक प्रवक्ता ने कहा पूरे दिल्ली-एनसीआर में 5G सर्विस देने वाला वाला जियो अकेला ऑपरेटर है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Jio True 5G

जियो (Jio) दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर एरिया में True-5G सेवाएं देने वाला एकमात्र ऑपरेटर बन गया  है.

Jio True 5G Becomes First in Delhi NCR : जियो (Jio) दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर एरिया में True-5G सेवाएं देने वाला एकमात्र ऑपरेटर बन गया  है. जियो तेजी से True-5G नेटवर्क को रोल आउट कर रहा है. दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बैंग्लुरु और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी सर्विस शुरू कर चुका है. दिल्ली-एनसीआर इस लिस्ट में सबसे नया है. शुक्रवार को कंपनी ने यह जानकारी देते हुए दावा किया है कि दिल्ली NCR में 5G सेवा देने वाला वह पहला सर्विस प्रोवाइडर बन गया है.

कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक Jio के 5G नेटवर्क का सिग्नल दिल्ली-एनसीआर के सभी अहम हिस्सों में मिलने लगेंगे।. अधिकांश आवासीय क्षेत्रों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी इमारतों, मॉल, प्रमुख बाजारों, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशनों पर जियो ट्रू5जी (Jio True 5G) नेटवर्क उपलब्ध होगा.

Advertisment

Loan Against Shares: डीमैट अकाउंट में हैं शेयर, तो इमरजेंसी में मिल सकता है 1 करोड़ तक लोन

Jio Welcome Offer के तहत मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

दिल्ली में लाखो जियो यूजर्स पहले ही जियो ट्रू5G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं.  एनसीआर क्षेत्र में 5G सर्विस लॉन्चिंग के बाद, जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) का आमंत्रण मिलना शुरु हो जाएगा. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा और 1Gbps तक की स्पीड मिलेगा. इसके लिए उन्हें कोई कीमत चुकानी नही पड़ेगी.

पूरे दिल्ली NCR में 5G सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो : कंपनी का दावा

रिलायंस जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों को कवर करना हमारे लिए गर्व की बात है. जियो अपनी ट्रू5G सर्विस का तेजी से विस्तार कर रहा है और इस क्षेत्र में के एक बड़े हिस्से में इसे पहले ही रोल आउट किया जा चुका है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में 5G सर्विस देने वाला वाला रिलायंस जियो अकेला ऑपरेटर है. हर भारतीय को ट्रू-5G सेवा मिले इसके लिए जियो के इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, क्योंकि 5G टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन में बदलाव ला सकती है.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm 5g