/financial-express-hindi/media/post_banners/TWPeOMYOOCk4Zte7Rjsg.jpg)
India nd Finland to collaborate on 5G /6G and quantum computing
JIO TRUE 5G launch: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने मुंबई, दिल्ली, कोलकता, चैन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा के बाद दो और शहरों में अपनी 5G सर्विस की शुरूआत कर दी है. 6 शहरों में सफल बीटा टेस्टिंग के बाद Jio ने आज हैदराबाद और बेंगलुरु में JIO TRUE 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स के लिए “Jio Welcome Offer” का भी एलान किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स 1Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Jio True 5G सर्विस शुरू
रिलायंस जियो की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी ने आज यानी 10 नवंबर को हैदराबाद और बेंगलुरु में Jio True 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही यूजर्स के लिए कंपनी ने जियो वेलकम ऑफर का भी अनाउंसमेंट किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स 500 Mbps से लेकर 1Gbps+ तक की स्पीड में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट डेटा का यूज कर सकेंगे. कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस कराने के लिए कंपनी ने फिलहाल JIO TRUE 5G सर्विस को फेज मैनर में रोलआउट किया है.
MCD चुनाव का बहिष्कार करेगी आंगनबाड़ी एसोसिएशन, भाजपा और AAP के खिलाफ चलाएगी ‘वोटबंदी’ अभियान
6 शहरों में हुई सफल बीटा-टेस्टिंग
इससे पहले जियो ने मुंबई, दिल्ली, कोलकता, चैन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा शहरों में 5G सर्विस की सफल बीटा-टेस्टिंग की है. इन 6 शहरों के लाखों यूजर 5G सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी का दावा है कि अब तक इन कस्टमर्स से 5G सर्विस को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला है.
इन यूजर्स को मिलेगी 5G सर्विस
हैदराबाद और बेंगलुरु शहर के वही यूजर्स 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें कंपनी की तरफ से इनवाइट रिसीव हुआ है. फिलहाल जियो 5G सर्विस बीटा स्टेज में ही है. इसलिए 5G सर्विस इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. जियो बिना किसी फीस के यूजर्स को 5G सर्विस प्रोवाइड कर रही है. हालांकि, 5G स्पीड केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगी, जिन्होंने 239 रुपये या फिर उससे ऊपर का रिचार्ज प्लान एक्टिवेट किया हुआ है. इसके साथ ही आपका डिवाइस 5G सपोर्ट वाला होना भी जरूरी है.
भारती Airtel ने भी 5G सर्विस लॉन्च की है
रिलायंस जियो के अलावा भारती एयरटेल ने भी आठ शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने का एलान किया है. कंपनी का लक्ष्य 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विस देना है. कंपनी का कहना है कि 5G के आने यूजर्स को बहुत फायदा होगा और उन्हें सुपर फास्ट इंटरनेट मिलेगा.