scorecardresearch

Jio Vs Airtel: रोज 3GB डेटा का कहां मिल रहा सस्ता प्लान

आइए जानते हैं कि 3GB डेटा प्रति दिन के लिये आपको कौन-सा प्लान ले सकते हैं.

आइए जानते हैं कि 3GB डेटा प्रति दिन के लिये आपको कौन-सा प्लान ले सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
jio vs airtel vs vodafone idea know best plans giving 3 GB per day data best recharge plans and offer

आइए जानते हैं कि 3GB डेटा प्रति दिन के लिये आपको कौन-सा प्लान ले सकते हैं.

jio vs airtel vs vodafone idea know best plans giving 3 GB per day data best recharge plans and offer आइए जानते हैं कि 3GB डेटा प्रति दिन के लिये आपको कौन-सा प्लान ले सकते हैं.

तमाम टेलिकॉम कंपनियां अलग-अलग ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में लगी रहती हैं. कुछ दिनों पहले कंपनियों ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी की और रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं. सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स दूसरे के मुकाबले कम कीमत पर अपने ग्राहकों को ज्यादा बेनेफिट देने की कोशिश में लगे रहते हैं. भारतीय टेलिकॉम मार्केट में एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और जियो (jio) तीन सबसे बड़े टेलिकॉम नेटवर्क हैं.

Advertisment

ये तीनों कंपनियां अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉल्‍स और SMS आदि के फायदे देती हैं. अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं, तो आप 3GB डेटा प्रति दिन का प्लान ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि 3GB डेटा प्रति दिन के लिये कौन-सा प्लान ले सकते हैं.

रिलायंस जियो (Reliance Jio)

जियो 349 रुपये के प्लान में 3GB डेटा प्रति दिन दे रही है. इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की है. इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल का ऑफर है. इसके अलावा दूसरे नेटवर्क पर फोन करने के लिये 1000 मिनट का नॉन जियो FUP है. 100 एसएमएस प्रति दिन भी ऑफर में मौजूद है. जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा. कुल डेटा 84GB है.

एयरटेल (Airtel)

एयरटेल के 398 रुपये के प्लान में आपको 3GB डेटा प्रति दिन मिलेगा. इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे. FASTag खरीदने पर आपको 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसमें Wynk Music पर आप फ्री में अनलिमिटेड म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा Airtel Xstream App Premium का भी एक्सेस मिलेगा. Shaw Academy का फ्री में 4 हफ्तों का कोर्स भी मिलेगा. यहां आप फोटोग्राफी से लेकर म्यूजिक तक सीख सकते हैं.

2019 में छाए रहे ये ऐप्स, हर आम से लेकर खास ने किए इस्तेमाल

वोडाफोन (Vodafone)

वोडाफोन आइडिया का 3GB डेटा प्रति दिन वाला कोई प्लान मौजूद नहीं है. हालांकि, एक प्लान है जिसमें आपको कुल 4GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की कीमत 269 रुपये है. प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है.

Airtel Reliance Jio Idea Cellular Vodafone