/financial-express-hindi/media/post_banners/Nbnq2ux3OVnX1YcnJ0AK.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xjWRHyTb6M9UkVkUXOgH.jpg)
रिलायंस जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) नए ग्राहकों को जोड़ने और मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आए दिन नई-नई पेशकश करती रहती हैं. प्रीपेड प्लान्स को लेकर भी तीनों कंपनियों में कॉम्पिटीशन जारी है. इन के कुछ प्लान्स एक ही कीमत पर मौजूद हैं. हालांकि फायदों में अंतर है. अब 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को ही ले लेते हैं. एयरटेल, जियो और वोडाफोन तीनों कंपनियों ने इस कीमत पर प्रीपेड प्लान उपलब्ध करा रखा है. लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी और फायदे तीनों कंपनियों में अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं एयरटेल, वोडाफोन और जियो 199 रुपये में अपने ग्राहक को क्या ऑफर कर रही हैं...
Jio
जियो 199 रुपये वाले प्रीपेड पैक में यूजर को 1.5 जीबी रोज का डेटा दे रही है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है. यानी यूजर को इस प्लान में कुल 42 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसके अलावा जियो के इस पैक में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल हो सकेगी और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट मिलेंगे. साथ ही रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Airtel
एयरटेल के 199 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 24 दिन की है. इसमें रोज 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिल रहे हैं. इसके अलावा भारत में किसी भी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी और रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है.
Vodafone
वोडाफोन अपने 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में सभी नेटवर्क पर लोकल/नेशनल अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दे रही है. इसके अलावा 499 रुपये वाला वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये वाला जी5 सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है.