scorecardresearch

300 रुपये से कम रिचार्ज पर यह कंपनी दे रही Amazon Prime का एक्सेस, बिना मेडिकल टेस्ट 4 लाख का लाईफ इंश्योरेंस कवर भी

Recharge Plans under 300: यूजर्स को 300 रुपये से कम के प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक्सेस से लेकर 4 लाख रुपये तक लाइफ इंश्योरेंस कवर मिल रहा है.

Recharge Plans under 300: यूजर्स को 300 रुपये से कम के प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म के एक्सेस से लेकर 4 लाख रुपये तक लाइफ इंश्योरेंस कवर मिल रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jio vs Vi vs Airtel Best prepaid plans under Rs 300 with unlimited data and call benefits amazon prime vedio life insurance cover

एयरटेल के एक प्लान के तहत यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस और 4 लाख रुपये का लाईफ इंश्योरेंस मिल रहा है.

Recharge Plans under 300: डिजिटल युग में आज मोबाइल डेटा हर किसी की जरूरत बन गई है. ऐसे में मोबाइल कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक प्लान उपलब्ध करा रही हैं. प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) 300 से भी कम मूल्य के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डेटा और कॉल बेनेफिट्स उपलब्ध करा रही हैं. इसके अलावा यूजर्स हर दिन 100 एसएमएस भी भेज सकते हैं. इन सबके अलावा यूजर्स को कुछ वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स का एक्सेस भी मिल रहा है. एयरटेल के एक प्लान के तहत अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस और 4 लाख रुपये का लाईफ इंश्योरेंस मिल रहा है.

LTC Cash Voucher Scheme: केंद्रीय कर्मियों के लिए खुशखबरी, एलटीसी स्पेशल पैकेज के तहत क्लेम नहीं कर पाए तो अब भी आपके पास मौका

300 रुपये से कम के Jio, Vi, Airtel बेस्ट रिचार्ज प्लान

Advertisment
  • जियो 249 और 199 रुपये प्रीपेड प्लान: रिलांयस जियो के ग्राहकों के लिए 249 रुपये का प्रीपेड प्लान है जो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा हर दिन 2 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है. 28 दिनों की वैलिडिटी पीरियड वाले इस पैक के तहत ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस भेज सकेंगे. यूजर्स को जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा जिसमें जियोटीवी, जियोसिनेमा शामिल हैं.

    इसके अलावा जियो ग्राहकों के लिए 199 रुपये का प्रीपेड प्लान भी उपलब्ध है जिसमें 28 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व हर दिन 100 एसएमएस के साथ-साथ जियो ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है.

  • एयरटेल 279 और 298 रुपये प्रीपेड प्लान: एयरटेल के 298 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत ग्राहकों को 28 दिनों तक हर दिन 2 जीबी डेटा और 30 दिनों के अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन का फ्री ट्रॉयल भी मिलेगा. इसके अलावा एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिस पर करीब 10 हजार मूवीज, टीवी शोज और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इरोजनाऊ, हंगामा प्ले व जी5 के ओरिजिनल वेब सीरीज उपलबध हैं.

    एयरटेल का एक 279 रुपये का प्रीपेड प्लान है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉल्स व 300 एसएमएस मिलेगा. इस पैक के तहत एयरटेल एक्स्ट्रीम सब्सक्रिप्शन और 30 दिनों के अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन के फ्री ट्रॉयल के अलावा 4 लाख रुपये का एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इस इंश्योरेंस के लिए मेडिकल टेस्ट की भी जरूरत नहीं है.

  • वी 299 रुपये प्रीपेड प्लान: वी(वोडाफोन आइडिया) के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन 4 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें यूजर्स को अनिलिमिटेड कॉल्स, हर दिन 100 एसएमएस और वी मूवीज एंड टीवी क्लासिक का एक्सेस मिलेगा.
Vodafone India Airtel Reliance Jio Idea Cellular Bharti Airtel