scorecardresearch

Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel: 250 रु तक के बेस्ट प्लान, रोजाना कम से कम 1.5GB मिलेगा डेटा

वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो के 250 रुपये तक के उन प्लान के बारे में जानते हैं जिनमें कम से कम रोजाना 1.5GB तक का डेटा मिलेगा.

वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो के 250 रुपये तक के उन प्लान के बारे में जानते हैं जिनमें कम से कम रोजाना 1.5GB तक का डेटा मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel best plans upto 250 rupees with minimum daily 1.5GB data

वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो के 250 रुपये तक के उन प्लान के बारे में जानते हैं जिनमें कम से कम रोजाना 1.5GB तक का डेटा मिलेगा.

Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel best plans upto 250 rupees with minimum daily 1.5GB data वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो के 250 रुपये तक के उन प्लान के बारे में जानते हैं जिनमें कम से कम रोजाना 1.5GB तक का डेटा मिलेगा.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे में लोगों अधिकतम समय तक घर में रहते हैं. काफी लोग अपने दफ्तर का काम भी घर से ही कर रहे हैं. घर पर समय बिताने के लिए और काम करने के लिए फोन में इंटरनेट प्लान का होना बेहद जरूरी है. टेलिकॉम कंपनियों के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो बहुत किफायती हैं और आप पर इनसे बोझ नहीं पड़ेगा. आइए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 250 रुपये तक के उन प्लान के बारे में जानते हैं जिनमें कम से कम रोजाना 1.5GB तक का डेटा मिलेगा.

रिलायंस जियो (Reliance Jio)

Advertisment

जियो के 199 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB का डेटा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल के अलावा नॉन जियो नेटवर्क पर फोन करने के लिए 1,000 FUP मिनट मिल रहे हैं. इसके अलावा 100 एसएमएस प्रति दिन का भी ऑफर है. मनोरंजन के लिए आपके पास जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

इसके अलावा जियो के 249 रुपये के प्लान में रोजाना 2GB तक का डेटा मिल रहा है. इसकी भी वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में आपको इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल के अलावा नॉन जियो नेटवर्क पर फोन करने के लिए 1,000 FUP मिनट मिल रहे हैं. इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस मिल रहे हैं.

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये के प्लान पर डबल डेटा का बेनेफिट मिल रहा है. इसके तहत इसमें रोजाना कुल 1.5 + 1.5 = 3GB का डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल का ऑफर है. इसके अलावा प्लान में 100 एसएसएस प्रति दिन भी मिलेंगे. प्लान में मनोरंजन के लिए आपको 999 रुपये का वोडाफोन प्ले और ZEE5 ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

कोरोना संकट में MTNL दे रहा है फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस, 1 महीने के लिए कॉरपोरेट ग्राहकों को मिलेगा फायदा

एयरटेल (Airtel)

एयरटेल के 249 रुपये के प्लान में आपको रोजाना 1.5GB का डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल का ऑफर है. इसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे. इसके अलावा घर पर मनोरंजन के लिए आपको Airtel Xstream पर फ्री में वीडियो देख पाएंगे और Wynk Music भी फ्री में गाने डाउनलोड कर सकेंगे.

Airtel Reliance Jio Vodafone