scorecardresearch

Jio AirFiber दिल्ली, मुंबई समेत इन 8 शहरों में लॉन्च, 599 रुपये का है सबसे सस्ता प्लान, फास्ट 5G नेटवर्क का ऐसे ले सकेंगे लाभ

जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) देश में लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने शुरूआती चरण में दिल्ली, मुंबई अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे  बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में इसकी सर्विस लाइव की है.

जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) देश में लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने शुरूआती चरण में दिल्ली, मुंबई अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे  बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में इसकी सर्विस लाइव की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Jio AirFiber | Jio AirFiber Announces to Launch | High Speed 5G Connectivty | High Speed Broadband

Jio AirFiber : जियो एयरफाइबर शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और अपने अन्य समाधान के जरिये लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड की पेशकश करेगी. (Photo/jio)

Jio announces launch of JioAirFiber in 8 cities: जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) देश में लॉन्च हो चुकी है. रिलायंस जियो ने शुरूआती चरण में दिल्ली, मुंबई अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे  बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में लेटेस्ट सर्विस लाइव की है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए दो प्लान- एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स पेश किए हैं. जियो एयरफाइबर की सर्विस के लिए सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये की कीमत में है और अधिकतम स्पीड के लिए 3999 रुपये का प्लान है. सभी प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है. सभी नए ग्राहकों के लिए 6 और 12 महीने की पेमेंट प्लान्स उपलब्ध हैं. जियो एयरफाइबर के 3999 रुपये (एयर फाइबर मैक्स) के प्लान पर यूजर को अधिकतम 1 Gbps तक की स्पीड मिलेगी.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मुताबिक जियो एयरफाइबर शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और अपने अन्य समाधान के जरिये लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड की पेशकश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani, Chairman) ने पिछले महीने कंपनी की 46वीं एन्युअल जनरल मीटिंग (RIL 46th AGM) में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के मौके पर जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने क एलान किया था.

Advertisment

Also Read: हुंडई क्रेटा से महिंद्रा XUV700 तक, अगस्त में रहा इन टॉप 5 मिड साइज SUV का जलवा

एयरफाइबर इंटरनेट के लिए क्या है जियो का प्लान

Jio AirFiber Plan
जियो एयर फाइबर के लिए रिचार्ज प्लान
AirFiber Max Plan
जियो एयर फाइबर मैक्स के लिए रिचार्ज प्लान

जियो एयर फाइबर की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसे कही ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें किसी तरह के वायर केबल का सेटबॉक्स की जरूरत नहीं पड़ती है. यह वायरलेस पोर्टेबल डिवाइस से चलने वाला एयर फाइबर इंटनेट है. जियो एयर फाइबर से शानदार स्पीड में इंटरनेट पाने के लिए बेहतर 5G कनेक्टिविटी का एक्सेस होना चाहिए. ऐसा स्थिति में आप वायर ब्राडबैंड के जैसी हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

jio air fiber device
डिवाइस

जियो एयर फाइबर सुविधा के लिए ऐसे करा सकेंगे बुकिंग

जियो एयर फाइबर सर्विस के लिए 60008-60008 (WhatsaApp) नंबर पर मिस्ड कॉल देकर बुकिंग करा सकते हैं. आप चाहें तो जियो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. जिन 8 महानगरों में जियो ने अपनी मोस्टअवेटेड एयरफाइबर सुविधा लाइव की उन इलाकों के इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी जियो स्टोर की मदद से भी कंपनी की लेटेस्ट सर्विस पाने के लिए बुकिंग करा सकते हैं.

Jio AirFiber Booking
Jio AirFiber Booking

जियो का ऑप्टिकल फाइबर बुनियादी ढांचा पूरे भारत में 15 लाख किलोमीटर से अधिक तक फैला हुआ है. इसकी व्यापक ऑप्टिकल-फाइबर उपस्थिति जियो को 20 लाख से अधिक परिसरों के करीब लाती है. देश के ज्यादातर हिस्सों में दूरदराज तक ‘कनेक्टिविटी’ देना काफी कठिन है. ऐसे में लाखों संभावित ग्राहक होम ब्रॉडबैंड से वंचित रह जाते हैं. जियो एयरफाइबर इस परेशानी को दूर करेगी और कनेक्टिविटी में तेजी लाने में मदद करेगी. 

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘देश में टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस जियो ने आज 8 महानगरों में घरेलू मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और उच्च-गति ब्रॉडबैंड के लिए अपने एकीकृत समाधान जियो एयरफाइबर सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की.’’रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘हमारी व्यापक ‘फाइबर-टू-द-होम’ सेवा जियोफाइबर पहले ही एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रही है और हर महीने बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं. इसके बावजूद अब भी लाखों घर और छोटे व्यवसायों को इससे जोड़ना बाकी है.’’ उन्होंने कहा कि जियो एयरफाइबर के साथ कंपनी देश के हर घर को समान गुणवत्ता वाली सेवा देने के लिए विस्तार कर रही है.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm Mukesh Ambani