scorecardresearch

Reliance Jio's Laptop: सिर्फ 15,799 रुपये में खरीदें रिलायंस जियो का लैपटॉप, चेक करें फीचर समेत तमाम डिटेल

जियो बुक में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया जा रहा है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह लैपटॉप करीब 8 घंटे चल सकता है.

जियो बुक में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया जा रहा है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह लैपटॉप करीब 8 घंटे चल सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JioBook

जियो ने अपने सस्ते और किफायती लैपटॉप जियो बुक (JioBook) को सभी के लिए मार्केट में पेश कर दिया है. (रिलायंस डिजिटल वेबसाइट)

JioBook now available in less than Rs 15,799 for everyone: जियो ने अपने सस्ते और किफायती लैपटॉप जियो बुक (JioBook) को सभी के लिए मार्केट में पेश कर दिया है. इससे पहले रिलायंस जियो का ये लैपटॉप केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था. जियो ने अक्टूबर महीने की शुरूआत में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress-IMC) के दौरान इस लैपटॉप को लॉन्च किया था. इसके कुछ ही दिनों बाद गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस यानी जेम (GeM) पर जियो बुक को लिस्ट किया गया. इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध जियो बुक केवल सरकारी कर्मियों के लिए उपलब्ध कराया गया था. अब कंपनी ने सभी ग्राहकों की खरीद के लिए जियो बुक उपलब्ध करा दिया है.

कीमत और डिस्काउंट

रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर जियो बुक लैपटॉप की मैन्युफैक्चरर्स रिकमेंडेड प्राइस (MRP) 35,605 रुपये दी गई है, लेकिन डिस्काउंट के साथ यह फिलहाल 15,799 रुपये में मिल रहा है. दरअसल इस प्लेटफॉर्म पर जियो बुक का ऑफर प्राइस 15,818 रुपये दिया गया है, लेकिन डील प्राइस 15,799 रुपये है. इस प्राइस के बाद भी विभिन्न बैंकों के कार्ड पर ऑफर और डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं. मिसाल के तौर पर, यस बैंक और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसदी अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड से खरीदारी पर भी 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की ईएमआई पर भी 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है.

Advertisment

Jio vs Airtel vs BSNL: फेस्टिव सीजन में टेलिकॉम कंपनियों के स्पेशल प्लान, यहां मिल रहा है बेस्ट दिवाली ऑफर

कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को एजुकेशन चैंपियन बताया है. जियो बुक में किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर डिलीवरी के 7 दिन के भीतर रिटर्न करने की सुविधा है. कंपनी के मुताबिक जियोबुक एक कॉम्पैक्ट, स्मार्ट और पॉवरफुल लैपटॉप है. ये एक एंट्री लेवल लैपटॉप है, जिसका इस्तेमाल रीडिंग और राइटिंग जैसे जरूरी कामकाज के लिए किया जा सकता है. जो लोग इस तरह के डिवाइस सस्ते में खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये किफायती साबित हो सकती है.

RIL Q1FY23: मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्‍ट्रीज की कैसी रहेगी कमाई? Jio और रिटेल बिजनेस मजबूत होने का अनुमान

जियो बुक में है ये फीचर

जियो बुक लैपटॉप की डिस्प्ले साइज 11.6-इंच है. HD डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप को ओवरहीटिंग की समस्या से बचाने के लिए पेसिव कुलिंग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से तैयार किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी कर जियो बुक को डेवलप किया गया है. ये लैपटॉप जियो ओएस (JioOS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. लैपटॉप के साइड का डिजाइन पैटर्न ब्रॉड बेजेल्स (broad bezels) है. वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU और बेहतर परफार्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 665 SoC प्रोसेसर लगा है यह डिवाइस 2GB रैम और 32GB eMMC स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को अतिरिक्त एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. जियो बुक में 5,000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर जियो बुक को 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. जियो फोन की तरह यह लैपटॉप भी एंबेडेड जियो सिम कार्ड के साथ आता है. इसमें जियो 4G LTE कनेक्टिविटी का सपोर्ट है.

(Article : Priya Pathak)

Laptops Technology News Reliance Jio