scorecardresearch

JioFiber Double Festival Bonanza offer: Reliance Jio ने पेश किया दिवाली ऑफर, नए सब्सक्राइबर्स को मिलेंगे कई फायदे, चेक डिटेल

Reliance Jio यूजर्स को नए JioFiber प्लान और नए कनेक्शन बुक करने पर 6,500 रुपये का बेनिफिट दे रही है. इसके साथ में JioFiber सेट टॉप बॉक्स भी बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा.

Reliance Jio यूजर्स को नए JioFiber प्लान और नए कनेक्शन बुक करने पर 6,500 रुपये का बेनिफिट दे रही है. इसके साथ में JioFiber सेट टॉप बॉक्स भी बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JioFiber Double Festival Bonanza offers

Reliance Jio ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए सब्सक्राइबर्स को आकर्षित करने के लिए "जियोफाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा" (JioFiber Double Festival Bonanza) ऑफर का एलान किया है.

JioFiber Double Festival Bonanza offer: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए सब्सक्राइबर्स को आकर्षित करने के लिए "जियोफाइबर डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा" (JioFiber Double Festival Bonanza) ऑफर का एलान किया है. इस ऑफर के तहत, नए सब्सक्राइबर JioFiber कनेक्शन लेते समय "100 परसेंट वैल्यू बैक" और 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ही वैलिड है. इसके तहत, रिलायंस जियो यूजर्स को नए JioFiber प्लान और नए कनेक्शन बुक करने पर 6,500 रुपये का बेनिफिट दे रही है. इसके साथ में JioFiber सेट टॉप बॉक्स भी बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा.

publive-image
Advertisment

Motorola’s Rollable phone: फोल्डेबल फोन के बाद अब आ रहा है रोलेबल टेक्नोलॉजी वाला फोन, मोटोरोला ने जारी किया टीजर, क्या है इसमें खास?

क्या है इस प्लान में खास

डबल फेस्टिवल बोनान्ज़ा ऑफर के तहत 6 महीने वाले दो अलग-अलग प्लान उपलब्ध है, जिसमें 599 रुपये प्रति माह और 899 रुपये प्रति माह का प्लान शामिल है. ऑफ़र का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को एक नया कनेक्शन लेना होगा और यहां बताए गए दोनों प्लान में से किसी एक को सब्सक्राइब करना होगा.

  • 599 रुपये प्लान- इसमें पहला 599 रुपये प्रति माह का प्लान है, जो 6 महीने के लिए है. इस प्लान में 30Mbps स्पीड, 14 से ज्यादा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा चैनल्स का एक्सेस शामिल है. इस प्लान के लिए आपको 599 रुपये x 6 महीने और 647 रुपये जीएसटी यानी कुल 4,241 रुपये का भुगतान करना होगा. बेनिफिट के रूप में, यूजर्स को Ajio के लिए 1,000 रुपये का वाउचर, Reliance Digital के लिए 1,000 रुपये का वाउचर, NetMeds का 1,000 रुपये का वाउचर और IXIGO का 1,500 रुपये का वाउचर मिलेगा. इसके अलावा, इन सभी कस्टमर्स को प्लान की वैलिडिटी यानी 6 महीने के अतिरिक्त 15 दिनों की और वैलिडिटी मिलेगी.

Amazon, Flipkart से करनी है दिवाली शॉपिंग तो रहें अलर्ट, वरना हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार

  • 899 रुपये प्लान- दूसरा प्लान 899 रुपये प्रति माह का है, जो कि 6 महीने के लिए है. इसमें 100 एमबीपीएस स्पीड, 14 से अधिक ओटीटी ऐप्स और 550 से अधिक ऑन-डिमांड चैनल शामिल हैं. इसके लिए यूजर्स को 899 x 6 महीने और 971 रुपये GST का भुगतान करना होगा, जो कि कुल 6365 रुपये है. बेनिफिट में 2,000 रुपये का AJIO वाउचर, 500 रुपये का रिलायंस डिजिटल वाउचर, 500 रुपये का नेटमेड वाउचर और 1,500 रुपये का IXIGO वाउचर शामिल है. अगर आप नया JioFiber कनेक्शन चाहत हैं तो अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए Jio Fiber वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Technology News Reliance Jio Reliance Industries