/financial-express-hindi/media/post_banners/XPxOaOplkGqWLDwfjgHj.webp)
रिलायंस जियो अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
JioPhone 5G to be LaunchedSoon: रिलायंस जियो अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के अंत में कंपनी की AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) में इस 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल अपने एंट्री-लेवल मॉडल, Jio Phone-Next के सफल लॉन्च के बाद बाजार को JioPhone 5G के जल्द लॉन्च की उम्मीद है. इसके अलावा, Jio की ओर से 5G सर्विसेज भी जल्द ही रोलआउट किए जाने की उम्मीद है.
Google ने बढ़ते साइबर हमलों से निपटने के लिए किए कई अहम एलान, 1 लाख डेवलपर्स को दिया जाएगा ट्रेनिंग
JioPhone 5G: लॉन्च डेट और संभावित कीमत
भारत में जियो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. बता दें कि JioPhone नेक्स्ट की कीमत 2021 में लॉन्च के समय रिटेल में 6,499 रुपये थी. नए JioPhone 5G फोन को जल्द ही रिलायंस की 29 अगस्त को होने वाली AGM के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.
Airtel vs Jio vs BSNL: कहां मिल रहा सबसे सस्ता हर दिन 2GB डेटा, चेक करें कंपनियों के प्लान
JioPhone 5G: हो सकते हैं ये फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, JioPhone 5G में 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन HD+ के साथ दी जा सकती है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट हो सकता है. इसके अलावा, डिवाइस के ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480/5G चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है. अन्य फीचर्स में 32GB और 4GB RAM का एक्सपेंडेबल स्टोरेज शामिल है. इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा, डिवाइस में सेफ्टी के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी.
इसके अलावा, उम्मीद है कि नए फोन में जियोफोन नेक्स्ट की तरह Pragati OS दिया जा सकता है. इसमें Google Play सर्विसेज और कुछ Jio ऐप्स दोनों हो सकते हैं. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में Google असिस्टेंट, Google लेंस इनेबल्ड क्विक ट्रांसलेशन समेत कुछ अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं. नए JioPhone 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB टाइप-C चार्जिंग के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी दिए जाने की उम्मीद है.