scorecardresearch

JioPhone Prima 4G: सिर्फ 2599 रुपये में जियो लाया स्मार्टफोन; एक क्लिक पर मिलेगी यूट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक की सुविधा

JioPhone Prima 4G: जियोफोन प्राइमा फीचर फोन की कीमत कंपनी ने 2599 रुपये रखी है. इस जियोफोन प्राइमा पर ग्राहक यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं बस एक क्लिक पर मिल जाएंगी.

JioPhone Prima 4G: जियोफोन प्राइमा फीचर फोन की कीमत कंपनी ने 2599 रुपये रखी है. इस जियोफोन प्राइमा पर ग्राहक यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं बस एक क्लिक पर मिल जाएंगी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Jio Phone

Reliance Jio Offer: रिलायंस जियो ने Kai-OS पर बेस्ड 4G कीपैड स्मार्टफोन जियोफोन प्राइमा लॉन्च कर दिया है.

JioPhone Prima 4G Feature Phone Price, Specifications: दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने Kai-OS पर बेस्ड 4G कीपैड स्मार्टफोन ‘जियोफोन प्राइमा’ (JioPhone Prima 4G) लॉन्च कर दिया है. ioPhone प्राइमा 4G KaiOS प्लेटफॉर्म पर चलता है और व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल सर्च और फेसबुक सहित अन्य Jio ऐप्स सहित लोकप्रिय ऐप्स को सपोर्ट करता है. यह फोन 23 भाषाओं को भी सपोर्ट करता है और इसमें 1,800mAh की बैटरी है. रिलायंस ने पिछले दिनों इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 (IMC) में JioPhone प्राइमा 4G को शोकेस किया था. कीपैड स्मार्टफोन का यह एक किफायती और एडवांस वर्जन है, जिसकी कीमत कंपनी ने 2599 रुपये रखी है.

कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा सिर्फ एक मोबाइल नहीं, एक स्टाइल है. यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती दामों पर 4जी की ताकत से लैस, सोशल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा हुआ और एक पावरफुल मोबाइल चाहते हैं.

Advertisment

कहां से खरीद सकते हैं

यह वर्तमान में Amazon, JioMart और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस 4G फोन को विशेषकर उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो अभी भी 2G या 3G का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फोन में ग्राहकों को वॉट्सऐप, फेसबुक, जियो सिनेमा समेत दूसरे ओटीटी ऐप्स का लाभ मिलता है. इस मोबाइल फोन की कीमत कंपनी के सालाना रिचार्ज पैक से भी कम है. बता दें कि जियो के दिवाली ऑफर के तहत पूरे साल का रिचार्ज प्‍लान 2999 रुपये में आ रहा है, जिसमें 23 दिनों की एक्‍स्‍ट्रा वैलिडिटी है.

क्‍या है इस फोन की खासियत

इस 4G फोन में आपको 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है. ये पॉकेट फ्रेंडली फोन 23 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करता है जिससे आम व्यक्ति के लिए इसे चलाना काफी आसान हो जाता है. फोन में 1800 एमएएच की बैटरी मिलती है जो आराम से 1 दिन से ज्यादा चल सकती है. JioPhone Prima 4G में आपको 0.3MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है. आप स्मार्टफोन की स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 512Mb की रैम दी गई है.

वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के दोनों तरफ डिजिटल कैमरे दिए गए हैं. मोबाइल के पिछले हिस्से में फ्लैश लाइट भी मिलेगी. मल्टीटास्किंग और अच्छी स्पीड के लिए इसमें ARM कोर्टेक्स ए53 चिपसेट दिया गया है. आप यूपीआई पेमेंट भी इस 4G फोन के जरिए कर सकते हैं.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm