scorecardresearch

TRAI Data: Jio का दबदबा बरकरार, सितंबर में जोड़े 7.2 लाख नए सब्सक्राइबर्स, 4.12 लाख के साथ दूसरे नंबर पर रही एयरटेल

रिलायंस Jio ने सितंबर के महीने में 7.2 लाख नए सब्सक्राइबर को अपने साथ जोड़ा है, जबकि 4.12 लाख नए यूजर्स के साथ भारती एयरटेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है.

रिलायंस Jio ने सितंबर के महीने में 7.2 लाख नए सब्सक्राइबर को अपने साथ जोड़ा है, जबकि 4.12 लाख नए यूजर्स के साथ भारती एयरटेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
TRAI, TELECOM SUBSCRIBER TALLY, Jio, telecom sector, increased, 7.2 lakh new subscribers, Bharti Airtel, 4.12 lakh new users,

सितंबर में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 81.6 करोड़ हो गई, जिसमें मासिक तौर पर 0.28% का इजाफा हुआ है. (फाइल फोटो)

TRAI Data: रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर Jio ने सितंबर के महीने में 7.2 लाख नए सब्सक्राइबर को अपने साथ जोड़ा है, जबकि 4.12 लाख नए यूजर्स के साथ भारती एयरटेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेलिकॉम कंपनियों से जुड़े आंकड़े जारी किये हैं. 

81.6 करोड़ हुई ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या

ट्राई के मुताबिक सितंबर के अंत तक कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 81.6 करोड़ हो गई, जिसमें मासिक तौर पर 0.28% का इजाफा हुआ है. एजेंसी की मानें को देश की टॉप पांच टेलीकॉम कंपनियों की कुल ब्रॉडबैंड मार्केट में 98.36% की हिस्सेदारी रही है.

Advertisment

WhatsApp का नया फीचर, अब डेस्कटॉप पर भी चेक कर सकेंगे कॉल हिस्ट्री, फिलहाल कुछ यूजर्स को मिली सुविधा

426.80 मिलियन यूजर्स के साथ जियो सबसे आगे

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो इन्फोकॉम के 426.80 मिलियन यूजर्स हैं, जबकि भारती एयरटेल के 225.09 मिलियन, वोडाफोन आइडिया के 123.20 मिलियन, बीएसएनएल के 25.62 मिलियन और एट्रिया कन्वर्जेंस के 2.14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 

वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या में 0.32% कमी

वहीं ट्राई की सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस साल अगस्त के महीने में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या 1,149.11 मिलियन थी, जो सितंबर में घटकर 1,145.45 मिलियन हो गई है. आंकड़ों की मानें तो मोबाइल यूजर्स की संख्या में 0.32% दर्ज की गई, जबकि मोबाइल और फिक्स्ड लाइन के साथ टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में 0.27% गिरावट दर्ज की गई है. ट्राई के मुताबिक सितंबर में कुल मोबाइल सब्सक्राइबर बेस में 3.6 मिलियन की गिरावट दर्ज की गई. वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में 40 लाख तक की कमी आई है. सितंबर के महीने में इसका आधार घटकर 24.91 करोड़ हो गया है.

Airtel का मिनिमम रिचार्ज अब 155 रुपये का हुआ, इन प्रदेशों में लागू होगा बढ़ा हुआ टैरिफ

अगस्त में आई रिपोर्ट के मुताबिक

ट्राई की अगस्त महीने के लिए आई रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त के महीने में देशभर में कुल दूरसंचार ग्राहक आधार मामूली रूप से बढ़कर 117.5 करोड़ हो गया था, जिसमें जियो ने ज्यादातर नए ग्राहकों को जोड़े हैं. इस दौरान शहरी केंद्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च दर से वृद्धि हुई. अगस्त 2022 के लिए ट्राई की ग्राहक रिपोर्ट में कहा गया, “भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जुलाई 2022 के अंत में 117.36 करोड़ से बढ़कर अगस्त 2022 के अंत में 117.50 करोड़ हो गई. इसमें पिछले महीने की तुलना में 0.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.” इसके अलावा केवल रिलायंस जियो (32.81 लाख) और भारती एयरटेल (3.26 लाख) ने इस साल अगस्त में नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, जबकि कर्ज में डूबी निजी कंपनी वीआई ने इस महीने में 19.58 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए. इस दौरान बीएसएनएल ने 5.67 लाख, एमटीएनएल ने 470 और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 32 ग्राहकों को गंवा दिया.

Telecom Industry Airtel Reliance Jio Vodafone Telecom