/financial-express-hindi/media/post_banners/6WrzR7OAkqLP5v3u0ZVO.jpg)
ट्विटर का कोट्वीट फीचर कनाडा, कोरिया और अमेरिका के कुछ यूजर्स के लिए ही लाइव किया गया है यानी ट्रायल फेज में है.
CoTweets: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) एक नए फीचर CoTweet पर काम कर रहा है. अभी तक आप अपने ट्विटर हैंडल से अपने यूजर नेम के जरिए ट्वीट करते आए हैं लेकिन नए फीचर के सहारे दो यूजर मिलकर कोई ट्वीट कर सकते हैं यानी कि इस फीचर के जरिए किए गए ट्वीट के दो यूजर दिखेंगे. इसके बारे में विस्तार से नीचे दिया जा रहा है कि यह क्या है और कैसे काम करता है और किस तरह से यह आम ट्वीट से अलग है, ऐसे ही सभी सवालों के जवाब नीचे दिए जा रहे हैं. हालांकि अभी यह फीचर कनाडा, कोरिया और अमेरिका के कुछ यूजर्स के लिए ही लाइव किया गया है यानी ट्रायल फेज में है.
Share the spotlight and engage with new audiences.
— Twitter Create (@TwitterCreate) July 7, 2022
Select accounts in the US, Canada, and Korea can now send invites to CoTweet! This experiment will run for a limited time.
CoTweet क्या है?
कोट्वीट को-ऑथर्ड ट्वीट है जो एक साथ ही दोनों यूजर के प्रोफाइल और उनके फॉलोअर के टाइमलाइन पर एक साथ दिखेगा. किसी ट्वीट के हेडर पर अगर दो यूजर के प्रोफाइल पिक्चर्स और यूजर नेम दिखें तो यह कोट्वीट है. इसके जरिए यूजर्स को नए ऑडिएंस से जुड़ने में मदद मिलेगी. ट्वीट सिर्फ एक यूजर करता है जबकि कोट्वीट दो यूजर के जरिए होता है. इसमें दोनों यूजर ट्वीट पर ओनरशिप और ऑडिएंस शेयर करते हैं.
कैसे काम करता है यह?
जब दो यूजर कोट्वीट का फैसला करते हैं तो पहला स्टेप कंटेट फाइनल करना होगा जिसे शेयर करना है. कंटेंट रेडी होने के बाद एक यूजर इसे तैयार करके दूसरे यूजर को इनवाइट करने का प्रोसेस शुरू करता है. इसके बाद जब दूसरा यूजर इस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेता है तो कोट्वीट दोनों यूजर्स के प्रोफाइल और उनके फॉलोअर्स के टाइमलाइन पर एक ही समय पर पोस्ट हो जाता है. अगर दूसरा यूजर इस निमंत्रण को रिजेक्ट कर देता है तो कोट्वीट निमंत्रण डिलीट हो जाता है. यह निमंत्रण मैसेज और नोटिफिकेशन के रूप में जाता है.
ITR: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए कैसे चुनें सही फॉर्म? गलती की तो आ सकता है नोटिस
किसे भेज सकते हैं निमंत्रण
आप ऐसे यूजर्स को ही कोट्वीट का निमंत्रण भेज सकते हैं जो आपको फॉलो करते हों और जो पब्लिक अकाउंट हो. यानी कि अगर किसी ऐसे यूजर के साथ कोट्वीट करना हो जिसका अकाउंट प्राइवेट है और जिसने आपको फॉलो नहीं किया हो तो पहले उसे अपना खाता पब्लिक करना होगा और आपको फॉलोबैक भी करना होगा.
कोट्वीट की सीमाएं
- आप एक से ज्यादा यूजर्स को कोट्वीट का निमंत्रण भेज सकते हैं लेकिन कोट्वीट सिर्फ खुद और किसी एक अन्य यूजर के साथ कर सकते हैं.
- कोट्वीट को सिर्फ जिस यूजर ने इंविटेशन तैयार किया है, वही अपने प्रोफाइल पर पिन कर सकता है और अगर यह ट्वीट की सीरीज है तो सीरीज का पहला ट्वीट ही कोट्वीट होगा.
- कोट्वीट को प्रमोट नहीं किया जा सकता है.
- कंवर्जेशन कंट्रोल्स और रिप्लाई को वही यूजर मैनेज कर सकता है जिसने निमंत्रण भेजा है.
- कोट्वीट को ट्विटर सर्किल, कम्यूनिटीज या सुपर-फॉलोज-ओनली ट्वीट्स में नहीं शेयर किया जा सकता है.
- स्पेसेज होस्ट तभी किसी कोट्वीट को अपने स्पेसेज में पिन कर सकते हैं, अगर वे कोट्वीट को शुरू करने वाले यूजर हैं यानी उन्होंने इसका निमंत्रण तैयार किया है.
- पब्लिश होने के बाद अगर आपका मूड बदल गया तो आप कोट्वीट से अपने यूजर नेम को हटा सकते हैं. हालांकि अगर आप इसे शुरू करने वाले यूजर हैं तो इसे आम ट्वीट की तरह डिलीट कर सकते हैं.
- अगर जिस यूजर ने कोट्वीट शुरू किया है, उसका ट्विटर हैंडल डिएक्टिवेट हो जाता है तो कोट्वीट गायब हो जाएगा. हालांकि अगर दूसरे यूजर जिसने इसका निमंत्रण स्वीकार किया है यानी को-ऑथर, उसका ट्विटर हैंडल डीएक्टिवेट होता है, तो यह एक आम ट्वीट बन जाएगा जिसमें एक यूजर का नाम होता है.