/financial-express-hindi/media/post_banners/gI6shk2PL4KhM7fv0MwG.jpg)
ट्विटर (Twitter) के भारतीय अल्टरनेटिव Koo ने एक करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया है.
ट्विटर (Twitter) के भारतीय अल्टरनेटिव Koo ने एक करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी ने बयान में बताया कि प्लेटफॉर्म पर अब सभी क्षेत्रों के लोग हैं - जिनमें कुछ प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं. जैसे फिल्मी सितारे, राजनेता, खिलाड़ी, लेखक, पत्रकार - आठ भाषाओं में अपने अपडेट साझा कर रहे हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ रोजाना जुड़ रहे हैं. कू अब हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु, असमिया, बांग्ला और अंग्रेजी सहित 8 भाषाओं में उपलब्ध है.
कंपनी ने बयान में बताया कि कू ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई प्रमुख चेहरों को देखा है. इनमें प्रमुख अभिनेता जैसे अनुपम खेर, टाइगर श्रॉफ, कंगना रनौत, प्रमुख मंत्री और राजनेता जैसे नितिन गडकरी, कमलनाथ, अशोक गहलोत, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं. इनके अलावा कई मशहूर खिलाड़ी जैसे मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, आकाश चोपड़ा, जवागल श्रीनाथ, साइना नेहवाल, अभिनव बिंद्रा, रवि कुमार दहिया, मैरी कॉम भी हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY), प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB), रेल मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, माय गोव (MyGov), डिजिटल इंडिया, बी एस एन एल (BSNL) भी अब कू पर मौजूद हैं.
HP Spectre x360 14 लैपटॉप भारत में लॉन्च; 1,19,999 रुपये कीमत, जानें फीचर्स
Koo क्या है?
यह ट्विटर की तरह एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. यह एक वेबसाइट के तौर पर और iOS और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. आप यहां सार्वजनिक तौर पर अपने विचारों को पोस्ट कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स को फॉलो भी कर सकते हैं. एक फीड में दूसरे यूजर्स की पोस्ट दिखती हैं. यहां कैरेक्टर लिमिट 400 है. व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके कू के लिए साइन अप कर सकता है. यूजर्स के पास अपने फेसबुक, LinkedIn, यूट्यूब और ट्विटर फीड को भी कू प्रोफाइल से लिंक करने का विकल्प मौजूद रहता है.