scorecardresearch

Koo New Features: कू ऐप पर जल्द मिलेगी पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा, यूजर एक साथ अपलोड कर सकेंगे 10 प्रोफाइल फोटो

इंडियन माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म Koo App की सेवाएं 10 भाषा में उपलब्ध है. मौजूदा समय में इस ऐप का इस्तेमाल 100 से अधिक देशों में किया जा रहा है

इंडियन माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म Koo App की सेवाएं 10 भाषा में उपलब्ध है. मौजूदा समय में इस ऐप का इस्तेमाल 100 से अधिक देशों में किया जा रहा है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Koo-app

Koo App ने 4 नए अनोखे फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है.

Koo Four New Features : कू ऐप (Koo App) ने 4 नए अनोखे फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है. यह नए फीचर्स अब यूजर्स को 10 प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड करने, कू पोस्ट को सेव करने, कू पोस्ट को शेड्यूल करने और ड्राफ्ट को सेव करने में सक्षम बनाते हैं. कू ऐप ने हाल ही में 5 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा हासिल किया है, जिससे यह दुनिया के लिए उपलब्ध दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉग बन गया है. 10 भाषाओं में मौजूद, कू ऐप का इस्तेमाल वर्तमान में 100 से अधिक देशों में यूजर्स द्वारा किया जा रहा है और यह अपने प्लेटफॉर्म पर वैश्विक दर्शकों के बड़े वर्ग को आमंत्रित कर रहा है.

‘सबसे पहले भाषा’ दृष्टिकोण को लेकर बनाए गए सभी को एकजुट करने वाला प्लेटफार्म होने के नाते, कू ऐप का मिशन समान विचारधारा वाले यूजर्स को उनकी पसंद की जुबान में जोड़ना है. एमएलके (मल्टी-लैंग्वेज कूइंग), लैंग्वेज कीबोर्ड, 10 भाषाओं में टॉपिक्स, भाषा अनुवाद, एडिट फंक्शन, कई प्रोफाइल फोटो और फ्री सेल्फ-वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स इस प्लेटफार्म को यूनिक बनाते हैं और अपने यूजर्स को सार्थक चर्चा में जुड़ने की आजादी प्रदान करते हैं. आने वाले वक्त में, प्लेटफ़ॉर्म का मकसद यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने की अपनी लगातार कोशिश के सिलसिले में और नए फीचर्स की घोषणा करना है. कू ऐप भाषा-आधारित माइक्रो-ब्लॉगिंग में नया बदलाव लाने वाला प्लेटफार्म रहा है. ये लोकल भाषा बोलने वाले दुनिया के 80 फीसदी लोगों को जोड़ने में मदद करता है.

Advertisment

Moody’s GDP Forecast: मूडीज ने देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाकर 7 किया, महंगाई और ब्‍याज दरों पर जताई चिंता

नए फ़ीचर्स में ये है खूबियां

10 प्रोफ़ाइल फोटो

यूजर्स अब अधिकतम 10 प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड कर सकते हैं. जब कोई यूजर की प्रोफ़ाइल पर जाता है तो ये तस्वीरें स्वतः चलने लगती हैं. ड्रैग एंड ड्रॉप फंक्शन के साथ इन सभी फोटो के क्रम को बदलना काफी आसान है.

कू शेड्यूल करना

क्रिएटर्स अब कू को भविष्य की तारीख और समय पर शेड्यूल कर सकते हैं. यह उन क्रिएटर्स के काम को आसान बनाता है जो एक ही बार में कई विचारों को पोस्ट करना पसंद करते हैं, लेकिन अपने फॉलोअर्स की फ़ीड में बेवजह ढेर सारा कंटेंट भेजने से बचने के लिए इसे अलग-अलग समय पर शेड्यूल करते हैं. यूजर्स शेड्यूल किए गए कू को एडिट या री-शेड्यूल भी कर सकते हैं.

Vande Bharat Express: दक्षिण भारत को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मैसूर-चेन्नई रूट पर किया रवाना

ड्राफ्ट सेव करें

जो क्रिएटर्स किसी ड्राफ़्ट को पोस्ट करने से पहले उस पर काम करते रहना चाहते हैं, वे ड्राफ़्ट सेव करने वाले फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उन्हें पोस्ट करने से पहले एडिट करते रहने की आजादी देता है.

कू को सेव करना

यूजर्स अब लाइक, कमेंट, री-कू या शेयर जैसी आम प्रतिक्रियाओं के बजाय एक कू पोस्ट को सेव कर सकते हैं. सेव किए गए कू केवल यूजर्स को दिखेंगे और उनके प्रोफ़ाइल पेज में उपलब्ध रहेंगे. यह उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो कू ऐप पर प्रतिक्रिया किए बिना अपने पसंदीदा या जरूरी कू को वापस देखना चाहते हैं. यह फीचर किसी अन्य माइक्रो-ब्लॉग में उपलब्ध नहीं है.

Koo App