scorecardresearch

Koo Content Monetization: कू दे रहा कंटेंट क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका, क्या है कंपनी का नया प्लान?

Koo Content Monetization: अब यूजर्स कू पर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पैसा भी कमा सकते हैं.

Koo Content Monetization: अब यूजर्स कू पर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पैसा भी कमा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
koo

Koo Content Monetization: इनकम जनरेशन के अलावा यह फीचर यूजर्स को अपने फालोवर के साथ जुड़ने की भी अनुमति देता है.

Koo Content Monetization: घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ने गुरुवार को एक बड़ा एलान किया है. अब यूजर्स कू पर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पैसा भी कमा सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि उसने कू प्रीमियम लॉन्च किया है ताकि क्रिएटर्स एक्सक्लूसिव कंटेंट का मोनेटाइजेशन और कस्टमाइज्ड सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए इनकम बना सके. इनकम जनरेशन के अलावा यह फीचर यूजर्स को अपने फालोवर के साथ जुड़ने की भी अनुमति देता है. 

सब्सक्रिप्शन फीस के जरिये होगी कमाई 

अगर कोई क्रिएटर कू के इस प्लान से जुड़ता है तो वह अपने सब्सक्राइबर्स को प्रिमियम कंटेंट शेयर कर सकता है. यही नहीं क्रिएटर उनसे वीकली या मंथली सब्सक्रिप्शन फीस भी ले सकते हैं. कू ने कहा है कि कंपनी क्रिएटर्स से कुल सब्सक्रिप्शन का 15 फीसदी प्लेटफॉर्म शुल्क लेगी. कंपनी ने कहा कि कू प्रीमियम क्रिएटर्स को फ्लेक्सिबल प्राइसिंग ऑप्शंस के साथ अपना सब्सक्रिप्शन प्लान डिजाइन करने की आजादी देता है.

Advertisment

Also Read: ‘डीप फ्राइड’ शेयरों में आई 1000% से ज्‍यादा तेजी तो इंडोनेशिया की सरकार हुई अलर्ट, बढ़ा दी मॉनिटरिंग, क्‍या है पूरा मामला?

कंपनी का क्या है कहना? 

कंपनी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि हमारी सफलता उन लोगों के साथ साझा की जाए जिनकी कू को वास्तव में इंक्लूसिव प्लेटफार्म बनाने में सबसे बड़ी भूमिका है. क्रिएटर किसी भी सामाजिक मंच की रीढ़ होते हैं. कू के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “कू प्रीमियम के जरिये हम कंटेंट क्रिएशन का लोकतांत्रीकरण करके देश भर के क्रिएटर्स को एक स्थायी इनकम बनाने में सक्षम करना चाहते हैं.”

फीचर का हो चुका है टेस्टिंग 

कंपनी ने 20 कंटेंट क्रिएटर्स के साथ अपने प्रीमियम फीचर का टेस्टिंग किया है. कू प्रीमियम में शामिल होने की इच्छा रखने वाले क्रिएटर्स को अपने प्रीमियम ग्राहकों को स्पेशल कंटेंट प्रदान करना होगा जिसमें टेक्स्ट, फोटो और वीडियो शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम के लिए रजिस्टर होने के लिए निर्माता special@kooapp.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं. Koo की स्थापना 2020 में अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने की थी. कंपनी ने अब तक ब्लूम वेंचर्स, एक्सेल, कलारी कैपिटल, 3one4 कैपिटल आदि जैसे निवेशकों से 70 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं. लॉन्च के तीन साल में कंपनी के ऐप डाउनलोड्स की संख्या 60 मिलियन को पार कर गई.

Koo App