scorecardresearch

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन की बिक्री 15 नवंबर से होगी शुरू, बैकग्राउंड में चला सकेंगे YouTube, कीमत 10 हजार से कम

Lava Blaze 5G: फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर है. आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है.

Lava Blaze 5G: फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन सेंसर है. आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Lava Blaze 5G

स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी Lava का नया Blaze 5G स्मार्टफोन 15 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Lava Blaze 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी Lava का नया Blaze 5G स्मार्टफोन 15 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, लेकिन बिक्री के दिन कस्टमर्स इसे 9,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकते हैं. Lava Blaze 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन नीले और हरे रंग में उपलब्ध होगा और यह ग्लास-बैक डिज़ाइन के साथ आएगा.

Airtel Recharge Plan: कम डेटा का इस्तेमाल करने वालों के लिए एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान, 199 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई बेनिफिट्स

Lava Blaze 5G स्पेसिफिकेशंस

Advertisment
  • Lava Blaze 5G फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली HD+ IPS स्क्रीन के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले है. इसमें वाइडवाइन L1 सपोर्ट भी शामिल है.
  • इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिप मिलती है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है जिसमें इन-बिल्ट फीचर के रूप में कॉल रिकॉर्डिंग है.
  • फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 एमपी का मेन सेंसर है. आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है. फोन को पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी है.
  • स्मार्टफोन में स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट, चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, डुअल-सिम सपोर्ट, फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

KFin Technologies के IPO को SEBI की मंजूरी, 2,400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

बैकग्राउंट में चलेगा यूट्यूब

इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्टफोन में YouTube बैकग्राउंड में चल सकेगा, जिससे यूजर्स को स्मार्टफोन पर एक साथ अलग-अलग काम करने की सुविधा मिलेगी. लॉन्च के समय, कंपनी ने एलान किया था कि वे ऑफ्टर-सेल्स सर्विस के रूप में अपने कस्टमर्स को 'फ्री सर्विस एट होम' प्रोवाइड करते हैं. इस सुविधा का फायदा वारंटी पीरियड के दौरान उठाया जा सकता है.

Smartphones Lava Handset Lava