scorecardresearch

सिर्फ 1900 रुपये में खरीदें ये फोन, 5 दिन तक चलेगी बैटरी

Lava Prime Z: लावा इंटरनेशनल ने बुधवार को नया फीचर फोन 'प्राइम जेड' लांच किया, जिसकी कीमत 1,900 रुपये रखी गई है.

Lava Prime Z: लावा इंटरनेशनल ने बुधवार को नया फीचर फोन 'प्राइम जेड' लांच किया, जिसकी कीमत 1,900 रुपये रखी गई है.

author-image
IANS
New Update
Lava Prime Z, Lava Prime Z launching, Lava Prime Z price, phone under 2000 rupees

लावा इंटरनेशनल ने बुधवार को नया फीचर फोन 'प्राइम जेड' लांच किया, जिसकी कीमत 1,900 रुपये रखी गई है.

Lava Prime Z, Lava Prime Z launching, Lava Prime Z price, phone under 2000 rupees लावा इंटरनेशनल ने बुधवार को नया फीचर फोन 'प्राइम जेड' लांच किया, जिसकी कीमत 1,900 रुपये रखी गई है.

Lava Prime Z: घरेलू फोन निर्माता लावा इंटरनेशनल ने बुधवार को नया फीचर फोन 'प्राइम जेड' लांच किया, जिसकी कीमत 1,900 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले और 3डी फ्रंट ग्लास दिया गया है. इसमें 1,200 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा इसकी मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisment

लावा इंटरनेशनल के प्रमुख (उत्पाद-फीचर फोन्स) तेजिन्द्र सिंह ने एक बयान में कहा, "हमारी नई पेशकश 'प्राइम जेड' सबसे सुंदर फोन है, जो आप इस खंड में प्राप्त कर सकते हैं. इसकी डिजाइन काफी स्लीक है और यह पांच दिन का बैटरी बैकअप भी प्रदान करता है."

सिंह ने कहा, "यह फीचर फोन यूजर्स के साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी एक सही फोन है, जो दूसरा फोन रखना चाहते हैं." यह एक ड्युअल सिम फोन है, जो 72,000 खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह काले रंग में आता है.