scorecardresearch

Lava Z2 Max India Launch: 7,799 रु कीमत, 6,000mAh की शानदार बैटरी

Lava Z2 Max India Price, Specifications: लावा ने भारत में मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Lava Z2 Max लॉन्च किया है.

Lava Z2 Max India Price, Specifications: लावा ने भारत में मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Lava Z2 Max लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
lava-z2-max-india-launch know price specifications camera features

लावा ने भारत में मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Lava Z2 Max लॉन्च किया है.

Lava Z2 Max Launched in India: लावा ने भारत में मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Lava Z2 Max लॉन्च किया है. यह बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसके मेन फीचर्स में मीडिया टेक SoC प्रोसेसर है. फोन डुअल रियर कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.

Lava Z2 Max- कीमत

लावा के इस फोन की कीमत 7,799 रुपये इसके एकमात्र 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए है. इस फोन को लावा की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है.

Lava Z2 Max- स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (गो एडिशन) मौजूद है. फोन में 7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720x1,640 पिक्सल और 20.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. इसमें क्वॉड कोर मीडिया टेक हेलियो SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 32GB का स्टोरेज मौजूद है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, 4जी वोल्टी, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5मीमी का हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि इससे फोन को 3 घंटे और 47 मिनटों में चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इसके बाद फुल ब्राइटनेस और लाउडनेस के साथ इसमें 9 घंटों और 8 मिनटों का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है. फोन 174.7x78.6x9.05mm और 216 ग्राम वजन के साथ आता है.

Snapdeal की Sanjeevani पर कोरोना मरीजों को मिलेगा प्लाज्मा, इस तरह कर सकते हैं रजिस्टर

Lava Z2 Max- कैमरा

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Lava