/financial-express-hindi/media/post_banners/EhW5az0lB3eqlHFKczpy.webp)
Lenovo ने आज गुरुवार को अपने नए टैबलेट Tab M10 Plus (थर्ड जनरेशन) को लॉन्च किया है.
Lenovo M10 Plus 3rd Gen tablet: Lenovo ने आज गुरुवार को अपने नए टैबलेट Tab M10 Plus (थर्ड जनरेशन) को लॉन्च किया है. चीन की दिग्गज टेक कंपनी Lenovo का यह नया डिवाइस Tab M10 Plus (तीसरा जनरल) कंपनी के टैबलेट पोर्टफोलियो में लेटेस्ट एडिशन है. इस एंड्रॉयड टैबलेट में 10.61-इंच 2K IPS LCD डिस्प्ले के साथ एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस में यूजर्स को पावरफुल प्रोसेसर के साथ बेस्ट-इन-क्लास मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस नए लैपटॉप में क्या खास है.
GT Force का Soul Vegas और Drive Pro ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत सिर्फ 47,370 रुपये, क्या है इनमें खास?
Lenovo Tab M10 Plus: की कीमत और उपलब्धता
Lenovo Tab M10 Plus (थर्ड जनरेशन) दो वैरिएंट में आता है. इसमें पहला वैरिएंट है Wi-Fi only और दूसरा है LTE. इसके Wi-Fi only वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. लेनोवो का नया एंड्रॉयड टैबलेट अमेज़न इंडिया और लेनोवो की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. यह ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. इसे दो कलर ऑप्शन- स्टॉर्म ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू में पेश किया गया है.
Lenovo M10 Plus: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- Lenovo Tab M10 Plus (थर्ड जनरेशन) में 10.61 इंच का 2K आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 15:9 आस्पेक्ट रेशियो, 2,000 x 1,200 पिक्सल, 10-पॉइंट मल्टी टच और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है.
- इस टैबलेट में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है जिसे 4GB LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ जोड़ा जाता है, जिसे microSD के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
- लेनोवो का दावा है कि Tab M10 Plus (थर्ड जनरेशन) का वजन लगभग 465g है. कैमरे की बात करें तो फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 8MP के हैं.
- यह टैबलेट 7,700 mAh की बैटरी के साथ आता है. लेनोवो Tab M10 Plus (थर्ड जनरेशन) में 4 सप्ताह का स्टैंडबाय टाइम, 60 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 12 घंटे के लिए ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक और 14 घंटे के लिए वेब ब्राउजिंग मिलता है.
- अन्य सेंसर में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और हॉल सेंसर शामिल हैं.