scorecardresearch

LG K42 India Lunch: फोन में चार रियर कैमरे, 4,000mAh की दमदार बैटरी; Redmi 9 Prime से मुकाबला

LG K42 India Price, Specifications: LG ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन LG K42 लॉन्च किया है.

LG K42 India Price, Specifications: LG ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन LG K42 लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
LG K42 launched in india with quad rear camera setup know price camera features specifications

LG ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन LG K42 लॉन्च किया है.

LG K42 Launched in india: LG ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन LG K42 लॉन्च किया है. स्मार्टफोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 4,000mAh की बैटरी मौजूद है. स्मार्टफोन को MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन मिला है जिसमें यह कम और ज्यादा तापमा, वाइब्रेशन, शॉक और ह्यूमिडिटी जैसी स्थितियों में टेस्ट किया गया है. इसमें फोन में फ्री सेकेंड ईयर वारंटी भी दी गई है.

कीमत

LG K42 की भारतीय बाजार में कीमत 10,990 रुपये है. यह फोन 26 जनवरी 2021 से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी. फोन दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी और फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है. फोन ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

कैमरा

Advertisment

LG K42 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस में AI कैम फीचर है जिसमें ऑप्टिमल कैमरा मोड के साथ आथ अलग मोड हैं.

नए LG स्मार्टफोन में फ्लैश जंप कट फीचर है जिसकी मदद से कैमरा अंतराल पर चार स्टिल इमेज ले सकता है. जब इमेज ली जा रही है, तो फ्लैश आता है. स्मार्टफोन में टाइम हेल्पर फीचर भी मौजूद है. इससे फोन से इमेज लिए जाने से पहले यूजर्स को अलर्ट करने के लिए फ्लैश किया जाता है.

स्पेसिफिकेशन्स

यह डुअल सिम फोन है जिसमें ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो P22 SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 3GB की रैम है. इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. LG K42 में 64GB का इनटरल स्टोरेज मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS दिया गया है.

डिवाइस में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000mAh की बैटरी है. फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. LG K42 में प्री-लोडेड गेम लॉन्चर और 3D साउंड लॉन्चर और गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है.

स्मार्टफोन में होल पंच डिजाइन है. फोन 165.0×76.7×8.4mm और 182 ग्राम वजन के साथ है.

Lg