scorecardresearch

LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला हाई-रिज़ॉल्यूशन स्ट्रेचेबल डिस्प्ले, मोड़ने और बढ़ाने की होगी सुविधा, क्या है इसमें खास?

LG का कहना है कि इस नए डिस्प्ले को 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 100ppi का रिज़ॉल्यूशन और फुल-कलर RGB है.

LG का कहना है कि इस नए डिस्प्ले को 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 100ppi का रिज़ॉल्यूशन और फुल-कलर RGB है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
LG’s new display

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी LG ने मंगलवार को दुनिया का पहला 12-इंच हाई-रिज़ॉल्यूशन स्ट्रेचेबल डिस्प्ले लॉन्च किया.

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी LG ने मंगलवार को दुनिया का पहला 12-इंच हाई-रिज़ॉल्यूशन स्ट्रेचेबल डिस्प्ले लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि नया डिस्प्ले फ्री-फॉर्म टेक्नोलॉजी से लैस है. इसका मतलब है कि इस डिस्प्ले को बिना किसी नुकसान के बढ़ाया और मोड़ा जा सकता है. LG का कहना है कि इस नए डिस्प्ले को 20 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 100ppi का रिज़ॉल्यूशन और फुल-कलर RGB है. इस डिस्प्ले में हाई फ्लेक्सिबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी जैसे खासियत हैं. इस नए एलजी डिस्प्ले को स्पेशल सिलिकॉन से बने अत्यधिक लचीले फिल्म-टाइप के सब्सट्रेट के आधार पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल कॉन्टैक्ट लेंस में किया जाता है. कंपनी का कहना है कि 12 इंच के नए डिस्प्ले में रबर बैंड जैसी फ्लेक्सिबिलिटी है और इसे 14 इंच तक बढ़ाया जा सकता है.

Keystone Realtors IPO: 14 नवंबर को खुलेगा इश्यू, 635 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा, चेक डिटेल

कंपनी का बयान

Advertisment

कंपनी का कहना है, "डिस्प्ले का फ्री-फॉर्म नेचर मौजूदा फोल्डेबल और रोलेबल टेक्नोलॉजी से भी आगे का अपडेट है." कंपनी आगे बताती है कि स्ट्रेचेबल डिस्प्ले हायर ड्यूरेबिलिटी और रिज़ॉल्यूशन के लिए 40μm से कम पिक्सेल पिच के साथ माइक्रो-एलईडी लाइट सोर्स का इस्तेमाल करता है. एलजी का कहना है कि डिस्प्ले का फ्लेक्सिबल स्ट्रक्चर हायर ड्यूरेबिलिटी और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए अपने रूप में 10,000 से अधिक बार-बार होने वाले चेंजेज़ को सहन कर सकती है.

OnePlus Nord और Nord CE स्मार्टफोन में भी मिलेगा Jio 5G सपोर्ट, लेकिन करना होगा सॉफ्टवेयर अपग्रेड, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नए डिस्प्ले में क्या है खास

कंपनी के अनुसार, एलजी डिस्प्ले का यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले बड़े पैमाने पर नेशनल R&D प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है. जिसे कंपनी को दक्षिण कोरिया के व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय (MOTIE) द्वारा 2020 में नेतृत्व करने के लिए चुना गया था. कंपनी तब से दक्षिण कोरिया के इंडस्ट्रियल-एकेडमिक सेक्टर में 20 संगठनों के साथ काम कर रही है. स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पतला है, इसमें हल्का डिज़ाइन है, और इसकी टेक्नोलॉजी इसे स्किन, कपड़े, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल और एयरक्रॉफ्ट जैसे कर्व्ड सरफेस पर आसानी से अटैच करने की अनुमति देती है.

Lg