/financial-express-hindi/media/post_banners/GET8b5q6h060nCpq0odE.jpg)
इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप सेवा (Whatsapp Service) शुरू की है.
LIC Service on WhatsApp : इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप सेवा (Whatsapp Service) शुरू की है. एलआईसी की नई सेवा शुरू हो जाने से अब बीमाधारकों को हर छोटे-बड़े काम के लिए अपने नजदीकी LIC ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और ना ही LIC एजेंट का इंतजार करना पड़ेगा. अब पॉलिसीधारकों को उनके मोबाइल में इनस्टाल व्हाट्सऐप पर बीमा से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी.
WhatsApp पर मिलेगी LIC की ये सेवाएं
एलआईसी की व्हाट्सऐप सर्विस से बीमाधारक को प्रीमियम ड्यू, बोनस इनफार्मेशन, पालिसी स्टेटस, लोन एलिजिबिल्टी कोटेशन, लोन रिपेमेंट कोटेशन, लोन इंटरेस्ट ड्यू, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, ULIP- स्टेटमेंट ऑफ़ यूनिट्स, एलआईसी सर्विस लिंक्स, ऑप्ट इन सर्विस और ऑप्ट आउट सर्विस और एंड कनवर्सेशन जानने की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए बीमाधारकों को एलआईसी की तरफ से जारी मोबाइल नंबर- 8976862090 पर 'हाय' (hi) लिखकर भेजना होगा. उसके बाद बदले में बीमा कंपनी की तरफ ये तमाम सेवाएं मिल सकेगी.
मर्सिडीज बेंज की 2 नई SUV लॉन्च, कीमत 63.8 लाख रुपये से शुरू
LIC ने ट्विटर पर दी जानकारी
एलआईसी ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर शुक्रवार को व्हाट्सऐप सेवा के शुरू होने की जानकारी दी है. लाइफ इंश्योरेंस ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम. आर. कुमार ने गुरूवार को व्हाट्सऐप सर्विस को लॉन्च किया. एलआईसी के नए सुविधा की बदौलत व्हाट्सऐप के जरिए पॉलिसीधारकों की बीमा से जुड़ी तमाम जानकारी मिल सकेगी.
LIC launches its WhatsApp Services#LIC#WhatsApppic.twitter.com/vBO4c86xLr
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) December 2, 2022
Govt Scheme: इस स्कीम में SIP की तरह करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 41 लाख
ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं इंश्योरेंस पॉलिसी
हाल ही में एलआईसी ने अपने दो नए प्लान को रीलॉन्च किया है. बीमा कंपनी ने न्यू जीवन अमर (LIC’s New Jeevan Amar), न्यू टेक-टर्म (LIC’s New Tech-Term) प्लान को रीलॉन्च किया. एलआईसी ने बताया कि 3 साल पहले जारी हुए दोनों टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान को फिर से अब रीलॉन्च किया गया हैं. कंपनी ने कहा की इच्छुक कस्टमर इन दोनों पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं.