/financial-express-hindi/media/post_banners/52nv8L8Knh63tRP7jUqv.jpg)
आइए ऐसी कुछ टिप्स को जानते हैं, जिनकी मदद से आप अपने नेटबैंकिंग पासवर्ड को मजबूत बना सकते हैं.
How to make safe and strong password: कोरोना महामारी के दौर में लोगों की जिंदगी में कई बदलाव आए हैं. अब ज्यादातर लोग बैंक से जुड़े कामकाज के लिए नेटबैंकिंग का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में साइबर अपराध के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर अपराध से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि लोग अपनी नेटबैंकिंग के पासवर्ड को मजबूत रखें. आइए ऐसी कुछ टिप्स को जानते हैं, जिनकी मदद से आप अपने नेटबैंकिंग पासवर्ड को मजबूत बना सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- अपने पासवर्ड में अपरकेस (बड़े) और लोअरकेस (छोटे) दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
- पासवर्ड में नंबर और चिन्ह (symbol) दोनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, AbjsE7uG6!@.
- पासवर्ड को मजबूत रखने के लिए उसमें कम से कम आठ अक्षरों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
- अपने पासवर्ड को रखते समय किसी बेहद सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, itislocked या thisismypassword.
- इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय कीबोर्ड पर एक पंक्ति में अक्षरों का इस्तेमाल न करें. जैसे- qwerty या asdfg.
- बेहद सरल पासवर्ड जैसे 1234567 या abcdefgh बिल्कुल न रखें.
- अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार या जन्म की तारीख से न जोड़ें. जैसे- Ramesh@1967.
Realme C21Y India Launch: कीमत 8,999 रुपये से शुरू; Redmi 9, Nokia G20 को मिलेगी टक्कर
इसके अलावा सुरक्षित नेटबैंकिंग के लिए कुछ और बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को रजिस्टर या अपडेट कर लें जिससे बैंकिंग ट्रांजैक्शन के अलर्ट मिलते रहें. मैसेज में आए किसी ऐसे URL को नहीं फॉलो करें जिसके बारे में आपको पूरा भरोसा नहीं है. अगर आपको अपने मोबाइल को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करना है या रिपेयर/ मैनटेनेंस के लिए भेजना है, तो ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लियर कर दें. मेमोरी में स्टोर अस्थायी फाइलों को क्लियर कर दें क्योंकि उसमें आपके अकाउंट नंबर और दूसरी संवेदनशील जानकारी हो सकती है. अपने बैंक से संपर्क करके मोबाइल ऐप्लीकेशन्स को ब्लॉक कर दें. आप अपने मोबाइल के वापस मिलने पर उन्हें अनब्लॉक कर सकते हैं.