scorecardresearch

Twitter के सैकड़ों एम्पलॉइज का सामूहिक इस्तीफा, एलन मस्क ने दिया था अल्टीमेटम

Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों को गुरूवार शाम 5 बजे तक का अल्टिमेटम दिया था, जिसके बाद सैंकड़ों कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का एलान किया है.

Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों को गुरूवार शाम 5 बजे तक का अल्टिमेटम दिया था, जिसके बाद सैंकड़ों कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Twitter

Twitter sees mass exodus after new Musk ultimatum, here’s how Chief Twit reacted

Twitter Layoff: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का एलान किया है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों को गुरूवार शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था. कंपनी को छोड़े वाले कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘I am Free’ नाम से पोस्ट कर अपने इस्तीफे का एलान किया है.

मस्क ने दिया था अल्टिमेटम

इससे पहले बुधवार को ट्विटर की ओर से कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा गया था. ईमेल में एलन मस्क ने एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए गुरुवार तक का समय दिया था. ईमेल में मस्क ने लिखा कि एम्पलॉइज को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए और ज्यादा हार्डवर्क करना होगा. साथ ही कंपनी की सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी.

Advertisment

क्रूड टूटकर 90 डॉलर के करीब, क्‍या हैं आज पेट्रोल और डीजल के लेटेस्‍ट रेट

42% एम्पलॉइज का नौकरी छोड़ने का एलान

ईमेल में एम्पलॉइज को एक फॉर्म दिया गया था. इसमें कंपनी ने पूछा था कि क्या वो कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं? जिसमें ऑप्शन के रूप में हां और ना दिया गया था. इसमें से एम्पलॉइज को एक ऑप्शन का चयन करना था. इस फॉर्म में रिप्लाई करने वाले एम्पलॉइज में से करीब 42% ने "Taking exit option, I'm free!" ऑप्शन को चुनकर कंपनी छोड़ने का एलान किया है, जबकि 7% एम्पलॉइज ने कंपनी में बने रहने के विकल्प को चुना है. 

नौकरी छोड़ने वालों में कई इंजीनियर शामिल

इस बीच खबर ये भी है कि एलन मस्क ने कंपनी छोड़ने वाले कुछ एम्पलॉइज से बातचीत कर उन्हें काम नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की थी. नौकरी छोड़ने वालों में कई इंजीनियर शामिल हैं, जो बग को ठीक करने और आउटेज सर्विस में काम कर रहे थे, जिसकी वजह से देर शाम तक वेबसाइट स्लो होने की खबरें आ रही है. ऐसे में अगर वेबसाइट डाउन होती है तो उसको ठीक करने वाला कोई भी नहीं है. वेबसाइट और ऐप आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर ने बताया कि गुरुवार शाम को ट्विटर के आउटेज की रिपोर्ट 50 से कम से बढ़कर लगभग 350 हो गई है. 

FY23 के दौरान 20-30% की रफ्तार से बढ़ेगा गेमिंग सेक्टर, 1 लाख नई नौकरियां मिलने की उम्मीद

ब्लाइंड पर एक अलग सर्वे में कर्मचारियों से यह अनुमान लगाने के लिए कहा कि कितने प्रतिशत लोग ट्विटर छोड़ देंगे, सर्वे में आधे से अधिक लोगों का कहना है कि कम से कम 50% कर्मचारी कंपनी को अलविदा कर सकते हैं. दो सप्ताह हफ्ते में दूसरी बार जब कर्मचारियों ने ट्विटर को अलविदा कहा है. ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से करीब आधे से अधिक लोगों ने इस्तीफा दे दिया है या उन्हें निकाल दिया गया है.

Elon Musk Twitter Great Resignation Twitter Updates