scorecardresearch

Meta layoffs : ट्विटर के बाद फेसबुक भी बड़ी छंटनी की तैयारी में, इस हफ्ते हो सकता है एलान

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक बड़े पैमाने पर छंटनी करने की तैयारी कर रही है, रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस हफ्ते से ही नौकरी में छंटनी शुरू कर देगी.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक बड़े पैमाने पर छंटनी करने की तैयारी कर रही है, रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस हफ्ते से ही नौकरी में छंटनी शुरू कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Meta, layoffs, Facebook, laid off, this week, big announcement,

Facebook इस समय सुस्त वैश्विक इकोनॉमिक ग्रोथ, टिकटॉक से मिल रहे कॉम्पिटिशन, एप्पल से प्राइवेसी चेंजेस जैसे कई मुद्दो पर चुनौतियों का सामना कर रही है.

Meta layoffs : मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक इस हफ्ते से बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू करने वाली है. इस छंटनी की वजह से हजारों कर्मचारी सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. यह दावा किया है अमेरिका के दिग्गज न्यूज पेपर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने. अपनी रिपोर्ट में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि अक्टूबर में फेसबुक के पैरेंट मेटा ने कमजोर हॉलिडे क्वार्टर और अगले साल लागत में होने वाले संभावित इजाफे के अनुमान को देखते हुए कंपनी में छंटनी का फैसला किया है. हालांकि मेटा कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

कई चुनौतियों से जूझ रही है कंपनी

कंपनी इस समय सुस्त वैश्विक इकोनॉमिक ग्रोथ, टिकटॉक से मिल रहे कॉम्पिटिशन, एप्पल से प्राइवेसी चेंजेस जैसे कई मुद्दों पर चुनौतियों का सामना कर रही है. साथ ही मेटावर्स पर किया जा रहा भारी भरकम खर्च भी कंपनी के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. 

कच्‍चा तेल 97 डॉलर पर, आज पेट्रोल और डीजल के क्‍या हैं रेट

लागत कम करने की कोशिश

Advertisment

कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Juckerberg) ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेटावर्स इन्वेस्टमेंट का फायदा मिलने में कंपनी को लगभग एक दशक का समय लग सकता है. ऐसे में कंपनी ने नए लोगों को नौकरियों पर रखने पर रोक लगा दी है. साथ ही लागत को कम करने के लिए नियुक्त टीमों का नए सिरे से गठन किया जा रहा है, ताकि लागत में कमी की जा सके.

अक्टूबर के अंत तक कंपनी को हुई आय पर जुकरबर्ग ने कहा, "2023 में हम अपने निवेश को उच्च प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों की एक छोटी संख्या पर फोकस करने जा रहे हैं. जिसका सीधा मतलब यह है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी की कुछ टीमों में इजाफा देखने को मिल सकता है, जबकि अधिकांश टीमें छोटी की जा सकती हैं.” 

सेंसेक्‍स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 18200 के पार, SBI टॉप गेनर, Titan टॉप लूजर

इंजीनियर्स की हायरिंग में 30 फीसदी की कटौती

इससे पहले जून में सोशल मीडिया कंपनी ने संभावित आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए इंजीनियर्स की हायरिंग के प्लान में 30 फीसदी तक की कटौती थी. वहीं मेटा के शेयरधारक अल्टीमीटर कैपिटल मैनेजमेंट ने पहले ही मार्क जुकरबर्ग को लिखे एक ओपन लेटर में कहा था कि कंपनी को नौकरियों और पूंजीगत खर्च में कटौती करके एक बैलेंस बनाना चाहिए. इसके साथ ही लेटर में कहा गया कि मेटा ने निवेशकों का विश्वास खो दिया है, क्योंकि यहां खर्च में वृद्धि हुई है और इसे मेटावर्स में बदल दिया गया है.

टेक्नॉलॉजी सेक्टर में जारी है छंटनी का दौर

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प, ट्विटर इंक और स्नैप इंक समेत कई टेक्नॉलॉजी कंपनियों ने अपने यहां पर नई हायरिंग पर रोक लगा दी है और मौजूदा कर्मचारियों में बड़े पैमाने पर छंटनी की है. इसके लिए उच्च ब्याज दरों, बढ़ती मुद्रास्फीति, यूरोप में ऊर्जा संकट और वैश्विक स्तर पर संभावित आर्थिक मंदी को बड़ा कारण माना जा रहा है.

Meta Platforms Meta Facebook