/financial-express-hindi/media/post_banners/c5zkjKOEy5IUGKFm8Oq7.jpg)
मेटा के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रायटर को इस कदम के बारे में जानकारी दी.
Meta will bring a platform like Twitter: मेटा प्लेटफॉर्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मेटा ट्विटर को दुनिया के "डिजिटल टाउन स्क्वायर" के रूप में हटाने के लिए एक नया सोशल मीडिया ऐप लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है. मेटा के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रायटर को इस कदम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक स्टैंडअलोन डिसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म को लेकर एक्सप्लोर कर रहे हैं.
मेटा का क्या है कहना?
मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा मानना है कि यह एक अवसर है जहां निर्माता और सार्वजनिक हस्तियां अपने हितों के बारे में समय पर अपडेट साझा कर सकते हैं. ट्विटर जैसा ऐप मेटा को एलोन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी में मौजूदा उठा-पठक के बीच काफी फायदा हो सकता है, जहां लागत में कटौती बड़े पैमाने पर चल रही है. पिछले साल के अंत में मस्क के प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण के बाद से ट्विटर अपने विज्ञापन आधार पर पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है. सस्पेंडेड अकाउंट को फिर से बहाल करने और पेड अकाउंट वेरिफिकेशन सिस्टम लाने के बाद कंपनियां ट्विटर को विज्ञापन देने से कतरा रही हैं और इसी का फायदा मेटा उठाने की कोशिश कर रहा है.
मेटा के लिए यह मुश्किल समय
मेटा की योजनाएं ऐसे समय में आई हैं जब इसका सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म, फेसबुक, युवा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रहा है और इसका वीडियो-शेयरिंग ऐप, इंस्टाग्राम भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मेटा ट्विटर जैसा नया ऐप कब रोल आउट करेगा.