/financial-express-hindi/media/post_banners/xLWj4elQPoMgagCs7gaD.jpg)
Moto G84 5G launched in India: अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.
Meta will soon launch paid Facebook and Instagram subscriptions: मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के एक नए एडिशन पर विचार कर रहा है, जिसके तहत कुछ भुगतान करने के बाद यूजर्स को इंटरफ़ेस पर विज्ञापन नहीं दिखेगा. ये नया अपडेट सबसे पहले यूरोपियन यूनियन में लाऊँचेद होने की संभावना है. कंपनी की योजनाओं की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने कहा, "जो लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करते हैं, उन्हें ऐप्स में विज्ञापन नहीं दिखेंगे. लोगों ने कहा कि इससे मेटा यूजर्स को कंपनी की विज्ञापन-आधारित सेवाओं का विकल्प देकर यूरोपीय संघ के रेगुलेटर्स से गोपनीयता संबंधी चिंताओं और अन्य जांच से बचने में मदद मिल सकती है.
20 साल बाद बदलेगा मेटा का नियम?
लोगों ने कहा कि मेटा ईयू में विज्ञापनों के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम का फ्री एडिशन भी पेश करना जारी रखेगा. यह स्पष्ट नहीं है कि ऐप्स के पेमेंट किए गए एडिशन की कीमत कितनी होगी या कंपनी उन्हें कब लॉन्च कर सकती है. इस मुद्दे पर मेटा के स्पोकपर्सन ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि लगभग 20 वर्षों से, मेटा का मुख्य व्यवसाय यूजर्स को मुफ्त सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज प्रदान करने और उन कंपनियों को विज्ञापन बेचने पर केंद्रित रहा है.
आयरिश रेगुलेटर्स का है मेटा पर नजर
जुलाई में, यूरोपीय संघ की सर्वोच्च अदालत ने मेटा को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप सहित अपने प्लेटफार्मों पर यूजर्स के साथ-साथ बाहरी वेबसाइटों और ऐप्स से एकत्र किए गए डेटा को कंबाइन करने से प्रभावी रूप से रोक दिया, जब तक कि उसे यूजर्स से स्पष्ट सहमति नहीं मिली. जनवरी में, यूजर्स को फेसबुक का उपयोग करने की शर्त के रूप में पर्सनलाइज एड को मजबूरन एक्सेप्ट करने करने के लिए आयरिश रेगुलेटर्स द्वारा कंपनी पर 390 मिलियन यूरो (लगभग 421 मिलियन डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया था.