/financial-express-hindi/media/post_banners/R6B55p7gCTihNkc5g3wR.jpg)
Xiaomi ने भारत में गुरुवार को अपने दो नए स्मार्टफोन्स Mi 10T और Mi 10T Pro को लॉन्च किया है.
Mi 10T, Mi 10T Pro Launched in india: Xiaomi ने भारत में गुरुवार को अपने दो नए स्मार्टफोन्स Mi 10T और Mi 10T Pro को लॉन्च किया है. इनका ग्लोबल लॉन्च सितंबर में हुआ था. इन दोनों फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें, तो इनमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों मॉडल में ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले भी मौजूद है.
कीमत
Mi 10T के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा. दूसरी तरफ, Mi 10T Pro की कीमत 39,999 रुपये इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए रखी गई है.
Mi 10T- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. साथ में कॉर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर है. रैम 8GB तक और 128GB का स्टोरेज है. फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
Mi 10T में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Mi 10T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है.
भारत में iPhone 11, iPhone XR और iPhone SE (2020) खरीदना हुआ सस्ता, देखें नई कीमतों की पूरी लिस्ट
Mi 10T Pro- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है. इस फोन में भी 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर है. रैम 8GB और 128GB का स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर्स भी मौजूद हैं.
Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है.