/financial-express-hindi/media/post_banners/KKsqI3k3Wue1NM6yM9Xb.jpg)
कंपनी के दोनों बैंड में कीमत और फीचर्स के मामले में क्या फर्क हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tiLrTUw6gZe6qf7PDLR5.jpg)
Xiaomi ने गुरुवार को Mi Band 5 लॉन्च किया. इसे अभी चीन के बाजार में उतारा गया है. नए स्मार्ट बैंड में एक स्टैंडर्ड वर्जन और दूसरा NFC वर्जन है. Mi Band 5 में 1.1 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले है जो Mi Band 4 में दिए गए 0.95 इंच के स्क्रीन के मुकाबले बड़ा है. इसके अलावा कंपनी के दोनों फिटनेस बैंड में कई दूसरे अंतर भी हैं. आइए जानते हैं कि कंपनी के दोनों बैंड में कीमत और फीचर्स के मामले में क्या फर्क हैं.
कीमत
Mi Band 5 का स्टैंडर्ड वर्जन 189 युआन (लगभग 2,000 रुपये) है. वहीं, इसके NFC वर्जन की कीमत 229 युआन (लगभग 2,500 रुपये) रखी गई है. स्मार्ट बैंड ब्लैक, ब्लू, पिंक, ऑरेंज, पर्पल, येलो और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है. इसकी सेल 18 जून से शुरू होगी. कंपनी ने अभी तक Mi Band 5 की वैश्विक कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है.
दूसरी तरफ, Mi Band 4 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 2,229 रुपये है. इसके अलावा इसके NFC वेरिएंट की कीमत वर्तमान में चीनी बाजार में 199 युआन (लगभग 2,100 रुपये) है.
BSNL ने बदला 99 रुपये का प्लान, अब ग्राहकों को मिलेगा खास फायदा
स्पेसिफिकेशन्स
जैसे बताया गया है, नए लॉन्च किए गए Mi Band 5 में ज्यादा बड़ी 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ 100 से ज्यादा नई एनिमेटेड वॉचफेस हैं. फिटनेस बैंड में 11 स्पोर्ट्स मोड और पर्सनल एक्टिविटी इंडैक्स दिया गया है जो फिटनेस एक्टिविटी को ज्यादा बेहतर ट्रैक करने में मदद करता है. दूसरी तरफ, Mi Band 4 में 0.78 इंच का कलर्ड OLED डिस्प्ले के साथ 77 कलर वॉचफेस हैं. स्मार्टवॉच में छह स्पोर्ट्स मोड हैं.
Mi Band 5 और Mi Band 4, दोनों के डिस्प्ले पर 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन है और इन दोनों बैंड में बिल्ट-इन माइक्रोफोन है जो वॉयस कमांड को इनेबल करता है. दोनों बैंड 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट हैं.
स्लीप ट्रैकिंग पैटर्न की बात करें, तो Mi Band 5 में बेहतर स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम है जो अब REM डिटेक्शन के साथ आता है. Mi Band 4 में बिना REM डिटेक्शन सपोर्ट के 24 घंटे का स्लीप डिटेक्शन सिस्टम है. दोनों फिटनेस बैंड में 24 घंटे का हर्ट रेट मॉनेटरिंग फीचर भी है.
एक बड़ा अंतर चार्जिंग सिस्टम में है. लेटेस्ट बैंड मैगनेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसमें बिना स्ट्रैप को उतारे यूजर चार्ज कर सकता है. Xiaomi का दावा है कि Mi Band 5 के NFC वेरिएंट में 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में एक बार चार्ज करने पर 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.
दूसरी तरफ, Mi Band 4 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी.