/financial-express-hindi/media/post_banners/BWEQBtVcqi72eH8EcbEp.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lG3qboLVPbMgvuKWTK5O.jpg)
Xiaomi ने भारत में अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज में Mi TV 4A Horizon Edition टीवी एड किया है. इसे भारत में 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है. Mi TV 4A Horizon Edition को दो वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच मे लॉन्च किया गया है. 13499 रुपये कीमत 32 इंच वेरिएंट के लिए है और यह Flipkart, MI.com और Mi होम स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी ऑनलाइन बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी.
वहीं 43 इंच वेरएंट की कीमत 22999 रुपये है और यह Amazon, Mi.com और Mi होम स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी ऑनलाइन बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी. Mi TV 4A Horizon Edition में 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. Mi के इन नए टीवी में बेजल लेस डिजाइन और 95 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. स्पेशल फीचर्स में Mi Quick Wake फीचर शामिल है, जिससे टीवी केवल 5 सेकंड के अंदर ऑन हो जाता है.
Huawei Y9a से उठा पर्दा, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस
Mi TV 4A Horizon Edition स्पेसिफिकेशंस
नए Mi टीवी के 32 इंच वेरिएंट में 1,368×768 पिक्सल्स रिजॉल्युशन के साथ HD रेडी डिस्प्ले, 20W स्टीरियर स्पीकर्स, Patchwall के साथ Android TV 9.0, quad core प्रोसेसर और Mali 450-GPU, 1GB RAM, 8GB का एक्स्ट्रा स्टोरेज, कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 4.2, तीन HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, 1 Ethernet पोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n जैसे स्पेसिफिकेशंस हैं.
Mi TV 4A Horizon Edition के 43 इंच वेरिएंट में 1,920×1,080 पिक्सल्स रिजॉल्युशन के साथ HD डिस्प्ले दिया गया. साइज और पिक्सल्स के अलावा बाकी ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस दोनों वेरिएंट में समान ही हैं.