/financial-express-hindi/media/post_banners/wLFALJ08erC78CnH52Mw.png)
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने अपने नए स्मार्टफोन Micromax In 2c को बाजार में लॉन्च कर दिया है.
Micromax In 2c: स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने अपने नए स्मार्टफोन Micromax In 2c को बाजार में लॉन्च कर दिया है. भारत में Micromax In 2c स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है और यह 1 मई से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. इस बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में क्या खास है.
भारत में Micromax In 2c की कीमत और उपलब्धता
भारत में 2c की कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वर्ज़न के लिए 8,499 रुपये है. माइक्रोमैक्स का कहना है कि वह फोन को 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश करेगा. कितने समय के लिए, हम अभी तक नहीं जानते हैं. फोन की बिक्री 1 मई से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी.
Micromax In 2c में मिलेंगे ये फीचर्स
- In 2c पूरी तरह से प्लास्टिक बॉडी वाला एक एंट्री-लेवल फोन है.
- इस स्मार्टफोन को दो रंगों- ब्राउन और सिल्वर में पेश किया जाएगा.
- फीचर्स की बात करें तो In 2c में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.52-इंच 720p डिस्प्ले है.
- इसमें 8-कोर यूनिसोक T610 चिप है जिसे 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह एक्सपेंडेबल है.
- फोन के अंदर का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 11 का नियर स्टॉक वर्जन है.
- फोटोग्राफी के लिए In 2c में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है. पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए 8MP का मेन कैमरा और दूसरा 2MP का कैमरा है. आगे की तरफ इसमें 5MP का सेल्फी शूटर है.
- पैकेज में 5,000mAh की बैटरी USB टाइप-C 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.