scorecardresearch

Micromax IN Series Launched: माइक्रोमैक्स की IN सीरीज के साथ वापसी; उतारे 2 दमदार स्मार्टफोन, कीमत, फीचर्स की डिटेल

Micromax IN series Price in India, Specifications: माइक्रोमैक्स ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं- IN Note 1 और IN 1b.

Micromax IN series Price in India, Specifications: माइक्रोमैक्स ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं- IN Note 1 और IN 1b.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Micromax IN Series Launched: IN Note 1 IN 1b know price specifications camera features

माइक्रोमैक्स ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं- IN Note 1 और IN 1b.

Micromax IN series Price in India, Features: माइक्रोमैक्स ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं- IN Note 1 और IN 1b. IN Note 1 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये और IN 1b की कीमत 6,999 रुपये से शुरू है. फोन की सेल माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. माइक्रोमैक्स इन सीरीज के मेन फीचर्स की बात करें, तो इनमें मीडिया टेक प्रोसेसर मौजूद हैं और 5000 mAh की दमदार बैटरी है.

कीमत

माइक्रोमैक्स के IN Note 1 की कीमत 10,999 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. वहीं, फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है.

Advertisment

वहीं, IN 1b की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वर्जन के लिए है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है.

V20 SE भारत में लॉन्च, मिलेगा 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा; कीमत और खासियत की डिटेल

स्पेसिफिकेशन्स

IN Note 1 डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंस सिस्टम है. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है, जो होल पंच कैमरा के साथ है. फोन में ऑक्

फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक G85 SoC प्रोसेसर है. फोन में 4GB की रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन है. फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP, 5MP, 2MP, 2MP के कैमरे शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी 5000 mAh की है.

In 1b भी डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. IN 1b में मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर मौजूद है.

फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं. इनमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में 5000 की बैटरी है जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आती है. यह बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Micromax