/financial-express-hindi/media/post_banners/b6ua8eJwIqJqOHK1Amdc.jpg)
Speaking of the benefits of the technology, the Microsoft President mentioned that police in New Delhi recently trialled facial recognition technology and identified almost 3,000 missing children in four days.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ve2pfkO2lODPR4qmawBr.jpg)
दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को 2019 में लॉन्च कर सकती है. इसका नाम 'एंड्रोमेडा' होगा. यह खुलासा 'बिनीथ द सरफेस' नामक किताब में हुआ है. इसे टेक ब्लॉग 'थुरोट डॉट कॉम' के साथ सहयोग करने वाले पत्रकार ब्रैड सैम्स ने लिखा है.
सरफेस ब्रांड के तहत होगा लॉन्च
किताब में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट का यह फोन सरफेस ब्रांड के तहत होगा. किताब में यह भी बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने कैसे 'सरफेस' ब्रांड बनाया. किताब में उसके कुछ आगामी 'सरफेस' प्रोडक्ट्स के बारे में भी बताया गया है. यह किताब 29 नवंबर को बाजार में आई है.
सरफेस फोन के प्रशंसकों ने इससे पहले इसी साल माइक्रोसॉफ्ट को उसके इस 'डुअल स्क्रीन कंप्यूटिंग डिवाइस' को कैंसिल करने के फैसले को रद्द करने के लिए 'चेंज डॉट ओआरजी' पर एक याचिका शुरू डाली थी.
2019 के अक्टूबर-दिसंबर में लॉन्चिंग
नई किताब के अनुसार, फोल्डेबल डिवाइस 'एंड्रोमेडा' अगले साल तक लोगों के हाथों में हो सकती है. लेखक ने एक ब्लॉग में यह भी लिखा है कि कंपनी मानती है कि यह एक काल्पनिक डिवाइस है और फिलहाल इसे 2019 की चौथी तिमाही में जारी किया जाएगा.
Samsung ने पिछले माह ही अनवील किया है फोल्डेबल फोन
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने पिछले महीने ही एक फोल्डेबल स्मार्टफोन का अनवील किया था और कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 2019 के पहले छह महीनों के अंदर एक डिवाइस लांच करेगी. चीनी कंपनी हुआवेई भी कथित रूप से ऐसी ही एक डिवाइस लांच करने के लिए शोध कर रही है.